उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश और ओले गिरने की संभावना है। आज सुबह राजधानी लखनऊ में कोहरे का असर दिखाई दिया। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, चित्रकूट, बांदा, और सीतापुर इसके अलावा अगले दिनों में पूर्वांचल में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। वहीं अगले कुछ दिनों मेंआजमगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, भदोही, सोनभद्र और बलिया में भी हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है। दूसरी ओर पहाड़ों में बर्फबारी होने से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ठंड बढ़ गई है।