यूपी में फैजाबाद, इलाहाबाद, मुगलसराय और झांसी रेलवे स्टेशन के बाद एक साथ तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। इन तीनों स्टेशनों के नाम धार्मिक स्थल पर रखे गए हैं। बता दें कि प्रतापगढ़ जनपद में जिन तीनों रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, वह प्रतापगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थल हैं। ये तीन रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़ जिले के हैं। प्रतापगढ़ जंक्शन का नाम बदलकर “मां बेल्हा देवा धाम” कर दिया गया है। इसके अलावा अंतू का नाम बदलकर “मां चंद्रिका देवा धाम” और विश्वनाथगंज का नाम “शनिदेव धाम विश्वनाथगंज” कर दिया गया है। इस बारे में उत्तर रेलवे की ओर से देर रात अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

प्रतापगढ़ के इन तीनों स्टेशनों का नाम बदलकर धार्मिक स्थलों के नाम पर रखा गया है। क्योंकि यह तीनों धार्मिक स्थल जहां पर प्रमुख है और इनकी बहुत मान्यता है। इन धार्मिक स्थलों पर दूर-दूर से लोग आते हैं। इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने से यहां के धार्मिक स्थलों को भी नई पहचान मिलेगी।

नवरात्रि से पहले इन स्टेशनों का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है। नवरात्रि से पहले इन स्टेशनों का नाम बदलकर नया नाम दे दिया जाएगा।अब तीनों रेलवे स्टेशनों का होगा ये नया कोड मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन का नया कोड MBDP, मां चंद्रिका देवी धाम अंतू का कोड MCDA, शनिदेव धाम विश्वनाथगंज का कोड SBTJ होगा। अब इन नामों से सर्च करने पर इन रेलवे स्टेशनों के बारे में जानकारी मिलेगी।