यहां देखें वीडियो 👇
आपने अक्सर सुना और देखा होगा सड़क के किनारे खड़ी कार को पुलिस क्रेन से उठा लेती है। इसके बाद कार चालक जब आता है तो देखता है कि उसकी गाड़ी पुलिस उठा ले गई है। इसके बाद कार का मालिक पीछे-पीछे सड़कों पर पुलिस के पीछे भागता हुआ दिखाई देता है। यह सब घटनाएं तभी होती हैं जब आप सड़क पर गलत पार्किंग करते हैं या बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करते हैं। लेकिन आज, मंगलवार 29 नवंबर को पुलिस ने चीफ मिनिस्टर की बहन जो अपनी कार में सवार थी और उसे क्रेन से उठा लिया। यह घटना हैदराबाद में हुई। बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन और वाईएसआरटीपी प्रमुख शर्मिला रेड्डी की कार को पुलिस ने क्रेन से उठवा लिया । जिस वक्त पुलिस उनकी कार को क्रेन की मदद से खींच रही थी शर्मिला रेड्डी कार के अंदर मौजूद थी।
यह भी पढ़ें– द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर इजराइल के फिल्म मेकर ने वल्गर प्रोपेगेंडा बताया, बॉलीवुड के कई कलाकारों ने बयान की निंदा की
जानकारी के मुताबिक शर्मिला रेड्डी तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के चलते कार के अंदर बैठी हुई थीं। यह मामला हैदराबाद शहर के सोमाजीगुड़ा इलाके में हुआ है जहां शर्मिला रेड्डी ने केसीआर के घर का घेराव करने का एलान किया था। इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश भी की थी लेकिन वह गाड़ी से नीचे नहीं आई तो पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को खींचना शुरू कर दिया। मंगलवार सुबह शर्मिला रेड्डी और उनकी पार्टी के द्वारा जारी किए गए एक एक नोट में कहा गया था कि शर्मिला रेड्डी वारंगल जिले में सोमवार को पदयात्रा के दौरान टीआरएस के लोगों द्वारा उनके और पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ किए गए खूनी हमलों के विरोध में मुख्यमंत्री आवास जाकर प्रदर्शन करेंगी। लेकिन शर्मिला एक कारवां के साथ आगे बढ़ीं हैदराबाद पुलिस ने उन्हें रोक दिया और उनके वाहन को एसआर नगर पुलिस स्टेशन तक ले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।