ईंधन के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पेट्रोल, डीजल, सीएनजी के साथ पीएनजी भी महंगी हो गई है। घरेलू गैस पीएनजी के दाम एक बार फिर से बढ़ाए गए हैं। इससे ग्रहणियों का और बजट बिगड़ेगा। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पाइप से रसोई तक पहुंचने वाली पीएनजी की कीमतें 4.25 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई हैं। ये बढ़ी कीमतें आज, गुरुवार से लागू हो गईं । बता दें कि एक पखवाड़े में यह तीसरी बार बढ़ोतरी है। दस दिन पहले ही पहले पीएनजी की कीमतों में 5.85 रुपये की वृद्धि की गई थी।