राष्ट्रपति कोविंद हरिद्वार पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल, शाम को ऋषिकेश जाएंगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 7, 2024
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

राष्ट्रपति कोविंद हरिद्वार पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल, शाम को ऋषिकेश जाएंगे

अपने दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार दोपहर 11 बजे हरिद्वार पहुंचे। उत्तराखंड में राष्ट्रपति कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सबसे पहले राष्ट्रपति कोविंद बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ पहुंचे। ‌यहां पर राष्ट्रपति ने योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की। इसके बाद राष्ट्रपति पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने डिग्री पाने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इससे पहले राष्ट्रपति जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत सत्कार किया। यहां से वह हेलीकॉप्टर से हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। 29 नवंबर को देव संस्कृत विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि रविवार की शाम को योग नगरी ऋषिकेश परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे।

Related posts

भयंकर गर्मी मारे डाल रही, बाकी कसर बिजली पूरा कर रही, 12 राज्यों में इस वजह से बत्ती का हुआ मीटर डाउन

admin

उत्तराखंड में चुनाव के लिए जारी की अधिसूचना, 12 जिलों में लगाई गई आचार संहिता

admin

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

Leave a Comment