VIDEO बर्फ में जम गया शक्तिशाली देश : पूरे अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई भारी तबाही, करोड़ों लोग घरों में हुए कैद, सड़कों पर खौफनाक मंजर, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

VIDEO बर्फ में जम गया शक्तिशाली देश : पूरे अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई भारी तबाही, करोड़ों लोग घरों में हुए कैद, सड़कों पर खौफनाक मंजर, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇



दुनिया का शक्तिशाली देश अमेरिका पिछले 4 दिनों से अपने यहां बर्फीले तूफान के कहर से आगे नतमस्तक हो गया है। वहीं इसके साथ अमेरिका में कोरोना महामारी भी तेजी से पैर पसार रही है। यानी इन दिनों यह शक्तिशाली देश दोहरी मार खेल रहा है। घरों से लेकर सड़कों, रेलवे स्टेशन, स्पोर्ट्स स्टेडियम और एयरपोर्ट्स शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहां शीतलहर और बर्फ न दिखाई पड़ रही हो। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। काम धंधे, बिजनेस, नौकरी सब कुछ इस बर्फीले तूफान ने ठप कर दी है। भीषण बर्फबारी से जूझते अमेरिका की खबरें पूरी दुनिया भर में सुर्खियों में बनी हुई है। बर्फीले तूफान के साथ टेंपरेचर भी करीब -50 तक पहुंच गया है। वहीं आवागमन पर भी बुरा असर पड़ा है। ट्रेनों के साथ करीब 12 हजार फ्लाइट्स भी रद की गई है। अमेरिका में चारों ओर ठंडी हवाएं और गलन के साथ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। सड़कों पर भीषण बर्फबारी के बाद वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। बता दें कि अमेरिका में 50 राज्य हैं जिनमें से करीब 48 राज्यों में कड़ाके की ठंड और बर्फीले तूफान ने कहर मचा कर रखा हुआ है।

कई शहरों में कई दिनों से बत्ती गुल है। नलों में पानी जम गया है। 48 राज्यों के 20 करोड़ से ज्यादा लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अब तक तूफान से जुड़ी घटनाओं में 38 लोगों की मौत हो चुकी है। इसका सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क, नॉर्थ कैरोलिना, वर्जीनिया और टेनेसी में है। तूफान से बिजली की लाइनों को नुकसान हुआ है और कई शहरों में बिजली गुल है। पूरे अमेरिका में हजारों कारोबारियों का कामकाज ठप हो गया है।

Related posts

Paris Olympic vinesh phogat Retirement चौंकाने वाला फैसला : पेरिस ओलंपिक में डिसक्वालीफाई किए जाने के बाद विनेश फोगाट ने बड़ा फैसला करते हुए कुश्ती को किया अलविदा, भारतीय रेसलर ने लिखी भावुक पोस्ट, पूरा देश ढांढस बंधा रहा

admin

Nobel Prize in Economic Sciences jointly awarded to Ben S. Bernanke, Douglas W. Diamond and Philip H Dybvig “for research on banks and financial crises.”

admin

Google Actress SRI Devi Doodle Tribute : बॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री दिवंगत श्रीदेवी के 60वें जन्मदिवस पर गूगल ने डूडल बना कर दी श्रद्धांजलि

admin

Leave a Comment