सियासी दांव : यूपी में भाजपा ने एमएलसी चुनाव के लिए सपा विधायक के बेटे को दिया टिकट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 2, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

सियासी दांव : यूपी में भाजपा ने एमएलसी चुनाव के लिए सपा विधायक के बेटे को दिया टिकट

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के होने जा रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपने 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में भाजपा ने विरोधी दल समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक के पुत्र को टिकट दिया है। बता दें कि भाजपा ने समाजवादी पार्टी के नव-निर्वाचित विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुण कुमार यादव को टिकट दिया है। बीजेपी ने अरुण को आजमगढ़-मऊ से उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि साल 2017 में यूपी में हुए विधानसभा चुनाव में दौरान अरुण कुमार यादव ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था। लेकिन इस बार यूपी में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पिता के चुनाव लड़ने के कारण अरुण कुमार यादव ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। अरुण अब तक दो बार भाजपा के विधायक रह चुके हैं। इस बार बाहुबली रमाकांत यादव आजमगढ़ फूलपुर पवई विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए हैं। ‌‌

रमाकांत यादव और अरुण कुमार यादव

Related posts

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पहले और दूसरे फेज के लिए 107 प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट, देखें किसको कहां से मिला टिकट

admin

उपराष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने राज्यपाल के पद से दिया इस्तीफा, अब पश्चिम बंगाल में इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी

admin

5 New Vande Bharat Express Flagged Off PM Modi : आज देश को पांच और नई वंदे भारत की मिलेगी सौगात, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना, इन राज्यों से होकर गुजरेगी

admin

Leave a Comment