बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल दौड़ा रहे भाजपा सांसद का पुलिस ने "काटा चालान" बाद में जताया खेद - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल दौड़ा रहे भाजपा सांसद का पुलिस ने “काटा चालान” बाद में जताया खेद

बुधवार सुबह 8:30 बजे दिल्ली स्थित लाल किले से विजय चौक तक तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। इस तिरंगा रैली में कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सांसद शामिल हुए। ‌इस आयोजन में अधिकांश बीजेपी नेता हेलमेट पहनकर शामिल हुए। लेकिन दिल्ली के भाजपा के सांसद मनोज तिवारी बिना हेलमेट के ही मोटरसाइकिल दौड़ाई। राजधानी दिल्ली की पुलिस ने तिरंगा बाइक रैली में बिना हेलमेट लगाए शामिल हुए सांसद मनोज तिवारी का चालान करने में देर नहीं लगाई। हालांकि कुछ और भाजपा सांसद भी बिना हेलमेट के दिखाई दिए। लेकिन दिल्ली पुलिस ने मनोज तिवारी का ही चालान काटा है । दिल्ली यातायात पुलिस ने मध्य दिल्ली के लाल किला इलाके में ‘हर घर तिरंगा’ मोटरसाइकिल रैली के दौरान हेलमेट नहीं पहनने पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी को बुधवार को चालान जारी किया। भाजपा सांसद मनोज तिवारी के चालान की जानकारी दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई । वहीं दूसरी ओर चालान कटने के बाद भाजपा संसद


तिवारी ने ट्विटर पर कहा कि वह जुर्माने का भुगतान करेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, आज हेलमेट नहीं पहनने पर गहरा खेद है। मैं चालान का भुगतान करूंगा। आप सभी से निवेदन है कि बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन की सवारी नहीं करें। बता दें कि भाजपा ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर “हर घर तिरंगा” आयोजन के अंतर्गत राजधानी दिल्ली में तिरंगा रैली का आयोजन किया था। इस तिरंगा बाइक रैली में मोदी सरकार के तमाम केंद्रीय मंत्री और सांसद मौजूद रहे।

Related posts

Tt

admin

Dehradun CM Dhami collectorate inspection video : सीएम धामी ने कलक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस के रिकॉर्ड रूम में किया औचक निरीक्षण, डीएम समेत तमाम अफसरों और कर्मचारियों को दी सख्त चेतावनी, देहरादून में जमीनों पर हेराफेरी करने वाले भू-माफियाओं पर कसा शिकंजा, देखें वीडियो

admin

ब्रेकिंग : भाजपा में बड़ा फेरबदल, “15 राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी किए गए नियुक्त”, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी,

admin

Leave a Comment