दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100 एफआईआर दर्ज की हैं और 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ये पोस्टर लगाने के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं का नाम सामने आ रहा है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि AAP के दफ्तर से निकली एक गाड़ी को भी सीज किया गया है जिसमें से कई सारे आपत्तिजनक पोस्टर बरामद किए गए हैं।