शुक्रवार 4 अगस्त को मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और वीडियो ऐसी रही जो खूब वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस तस्वीर की सराहना करते हुए प्रक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंतीबेन अपने पति हंसमुख के साथ उत्तराखंड आईं थी। बसंती बेन और हंसमुख पौड़ी के प्रसिद्ध नीलकंठ मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक करने पहुंचे। नीलकंठ मंदिर के पास में ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि भी दुकान चलाती है। पीएम मोदी की बहन बसंतीबेन ने सीएम योगी की बहन शशि से दुकान के बाहर मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने साथ में खड़े होकर फोटो खिंचवाए और बात की। बता दें कि प्रधानमंत्री की नरेंद्र मोदी की बहन बसंतीबेन की चकाचौंध से दूर रहती हैं। और सादगी भरा जीवन जीते हैं। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की बहन पहली बार दिखाई दी है।
दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग कह रहे हैं कि पीएम और सीएम की बहन एक साथ नजर आईं। मालूम हो कि बसंती बेन ने मंदिर में भगवान शिव के शिवलिंग का जलाभिषेक कर परिवार और देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
वहीं मंदिर में दर्शन के बाद बसंती बेन कोठार गांव स्थित पार्वती मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने सीएम योगी की बहन से मुलाकात की। बता दें कि शशि देवी मंदिर परिसर में एक दुकान संचालित करती हैं। दुकान में उन्होंने शशि देवी से बातचीत की। दोनों की मुलाकात की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। लोगों का कहना है कि दोनों बहनों में एक का भाई प्रधानमंत्री तो दूसरे का भाई मुख्यमंत्री है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार की बात करें तो उनके पिता का नाम दामोदर दास मोदी है। पीएम मोदी कुल 6 भाई-बहन हैं। उनके सबसे बड़े भाई सोमभाई मोदी है। दूसरे नंबर पर अमृतभाई मोदी है। वहीं नरेंद्र मोदी अपने भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। उनसे छोटे प्रह्लाद मोदी हैं और फिर इकलौती बहन बसंती बेन और उनसे छोटे पंकज मोदी हैं।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ का संन्यास लेने से पहले का नाम अजय विष्ट था। उनका जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में पंचूर गांव में हुआ था। उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट एक फॉरेस्ट रेंजर थे। उनकी मां का नाम सावित्री देवी है। योगी कुल सात भाई-बहन हैं। इनमें चार भाई और तीन बहनें हैं। बहनों में शशि पयाल और दो अन्य बहनें हैं।