यहां देखें वीडियो 👇
आज गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया। पहले चरण में करीब 60% मतदान हुआ। साल 2017 के मुकाबले इस बार वोटिंग परसेंटेज कम रहा। वहीं अब भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दूसरे चरण 5 दिसंबर को होने वाले चुनाव की तैयारी में जुट गई है। दूसरे चरण के लिए शनिवार 3 दिसंबर को शाम 5 बजे प्रचार समाप्त हो जाएगा। अब पार्टियों के पास 2 दिन यानी शुक्रवार और शनिवार प्रचार करने के लिए बचा हुआ है। पीएम मोदी कई दिनों से गुजरात में ताबड़तोड़ चुनावी रैली और रोड शो कर रहे हैं। गुरुवार शाम 1 दिसंबर को पीएम मोदी ने करीब 54 किलोमीटर का लंबा रोड शो किया। अभी तक प्रधानमंत्री का यह सबसे लंबा रोड शो है। जो 4 घंटे तक चला। गुरुवार शाम करीब 5:00 बजे नरोड़ा से शुरू हुआ और रात करीब 9:00 बजे चांदखेड़ा में समाप्त हुआ। सड़क के दोनों ओर हजारों लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। एक बार फिर प्रधानमंत्री के काफिले में एंबुलेंस फंस गई। प्रधानमंत्री का काफिला तेजी से आगे बढ़ रहा था कि अचानक पीछे से एक एंबुलेंस आ गई। प्रधानमंत्री के सुरक्षा कर्मियों एसपीजी के जवानों ने काफिले को रोका और एंबुलेंस को रास्ता देकर उसे आगे जाने दिया। इससे पहले भी पीएम मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अपना काफिला रोककर एंबुलेंस को जाने का रास्ता दिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो’ अहमदाबाद के पूर्वी हिस्से से शुरू होकर शहर के पश्चिमी हिस्से में चांदखेड़ा क्षेत्र में आईओसी सर्कल पर समाप्त हुआ। ‘रोड शो’ हीरावाडी, हाटकेश्वर, मणिनगर, दनिलिम्दा, जीवराज पार्क, घाटलोदिया, नारनपुरा और साबरमती सहित शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस लंबे रोड शो से करीब 14 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया। इस दौरान सड़कों के दोनों खड़े और हजारों लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाए।