दिल्ली में आज अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ज्ञान भारतम में पीएम मोदी होंगे शामिल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 20, 2026
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

दिल्ली में आज अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ज्ञान भारतम में पीएम मोदी होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “ज्ञान भारतम्” में भाग लेंगे। यह सम्मेलन दोपहर 4:30 बजे शुरू होगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री “ज्ञान भारतम् पोर्टल” का भी शुभारंभ करेंगे। यह एक विशेष डिजिटल मंच है जिसका उद्देश्य पांडुलिपियों का डिजिटलीकरण, संरक्षण और आम जनता की आसान पहुंच सुनिश्चित करना है। प्रधानमंत्री इस अवसर पर लोगों को संबोधित भी करेंगे।

यह सम्मेलन 11 से 13 सितंबर तक चलेगा और इसका मुख्य विषय “पांडुलिपि धरोहर के माध्यम से भारत की ज्ञान परंपरा को पुनः स्थापित करना” है। इसमें देश-विदेश के विद्वान, संरक्षण विशेषज्ञ, तकनीकी विशेषज्ञ और नीतिगत जानकार शामिल होंगे। वे इस बात पर चर्चा करेंगे कि भारत की अनमोल पांडुलिपियों की धरोहर को कैसे संरक्षित और वैश्विक ज्ञान संवाद का हिस्सा बनाया जा सकता है।

सम्मेलन में दुर्लभ पांडुलिपियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके अलावा विशेषज्ञ प्रस्तुतियों में पांडुलिपि संरक्षण, डिजिटलीकरण तकनीक, मेटाडाटा मानक, कानूनी ढांचे, सांस्कृतिक कूटनीति और प्राचीन लिपियों के अध्ययन जैसे विषयों पर चर्चा होगी। यह सम्मेलन भारत की ज्ञान परंपरा को नई ऊर्जा और वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Related posts

Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट को भी कहा अलविदा

admin

पीएम मोदी 17 सितंबर को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान और आठवें पोषण माह का करेंगे शुभारंभ

admin

फरीदाबाद में बने एशिया के सबसे बड़े प्राइवेट अस्पताल में यह मिलेगी सुविधाएं, जानिए एक नजर में

admin

Leave a Comment