सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस वे का पीएम मोदी आज रखेंगें नींव, यूपी के इन जिलों से होकर गुजरेगा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 17, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस वे का पीएम मोदी आज रखेंगें नींव, यूपी के इन जिलों से होकर गुजरेगा

आज उत्तर प्रदेश अपने सबसे लंबे सफर की शुरुआत की नींव रखने जा रहा है। साथ ही भाजपा सरकार के लिए यह एक और उपलब्धियों में जुड़ने जा रहा है।आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के दौरे पर हैं। पीएम मोदी शाहजहांपुर से एक और लंबे गंगा एक्सप्रेस वे की आज दोपहर एक बजे आधारशिला रखेंगे। इस एक्सप्रेस वे की शुरुआत होने की पिछले 15 वर्षों से यूपी की जनता इंतजार कर रही थी। आखिरकार आज पीएम मोदी गंगा एक्सप्रेसवे के पहले सफर की शुरुआत करने के लिए नींव रखने जा रहे हैं। उसके बाद पीएम मोदी शाहजहांपुर में ही एक रैली को संबोधित करेंगे। अब आइए देश में तेजी के साथ बन रहे एक्सप्रेस वे पर चर्चा की जाए। गंगा एक्सप्रेस वे बनने के बाद दिल्ली से प्रयागराज की दूरी और समय दोनों कम हो जाएंगे। दिल्ली-एनसीआर से प्रयागराज जाने वाले लोग मेरठ एक्सप्रेस-वे के रास्ते गंगा एक्सप्रेस-वे पर आसानी से आ सकेंगे। 594 किलोमीटर लंबा छह लेन एक्सप्रेस वे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। इसे बाद में आठ लेन भी किया जा सकेगा। इसके साथ शाहजहांपुर में वायुसेना के विमानों को उतारने के लिए 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी। एक्सप्रेस वे के साथ एक औद्योगिक गलियारा भी बनाने का प्रस्ताव है। 

गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज में होगा खत्म

बता दें कि गंगा एक्सप्रेस वे यूपी के 12 जिलों से होकर गुजरेगा। यह यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र को आपस में जोड़ेगा। 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाला यह यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा। यह मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा। यह ड्रीम प्रोजेक्ट के पूरा होने से दिल्ली और प्रयागराज के बीच यात्रा का समय मौजूदा 10-11 घंटे से घटकर 6-7 घंटे रह जाएगा। यह साल 2025 तक बनकर तैयार होगा। वहीं आपको बता दें कि गंगा एक्सप्रेस वे के शिलान्यास से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि गंगा एक्सप्रेस वे न तो योगी सरकार का प्रोजेक्ट है और न ही पीएम मोदी का कोई प्लान । दूसरी तरफ इस गंगा एक्सप्रेसवे की बुनियाद मायावती ने साल 2007 से 12 तक अपने शासनकाल के दौरान रखी थी। अब इसे भाजपा सरकार पूरा करने जा रही है। यहां हम आपको बताते दें कि पिछले महीने 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात दी थी। 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ दिया है। यह एक्सप्रेस-वे यूपी के 9 जिलों से गुजर रहा है। लखनऊ के चांद सराय से शुरू होकर बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर में जाकर खत्म हुआ है।

Related posts

माता-पिता से उंगली पकड़कर चलना सीखा, ‘संसार उंगलियों’ का….

admin

Niti aayog 10th governing council CM Sukhwinder meet PM Modi : पीएम मोदी से मिले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, सुक्खू ने प्रधानमंत्री से राज्य के विकास के लिए कई मांगों को रखा

admin

इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण का प्रभाव सबसे अधिक अंटार्कटिका द्वीप में रहा, भारत में इसका नहीं रहा असर

admin

Leave a Comment