पीएम मोदी आज एक और एक्सप्रेस वे की रखेंगे नींव, यह मार्ग विकास के साथ आस्था को भी जोड़ेगा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 25, 2025
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

पीएम मोदी आज एक और एक्सप्रेस वे की रखेंगे नींव, यह मार्ग विकास के साथ आस्था को भी जोड़ेगा



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में कई विकास योजनाओं का तोहफा देंगे । इस दौरान वे यहां भाजपा की चुनाव की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। ‌ विकास योजनाओं की दृष्टि से पीएम मोदी का पंजाब का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। किसानों के आंदोलन खत्म होने के बाद पीएम का यह पहला दौरा है। पीएम मोदी फिरोजपुर में 42,750 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत के कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिरोजपुर में बहुप्रतीक्षित 669 किलोमीटर लंबे दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे। इस एक्सप्रेस-वे बनाने में 39,500 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस सड़क के बन जाने से दिल्ली से अमृतसर और अमृतसर से कटरा तक के सफर को आधे समय में तय किया जा सकेगा। यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे सिख धार्मिक स्थलों सुल्तानपुर लोढी़, गोइंदवाल साहिब, खडूर साहिब, तरनतारन और कटरा स्थित हिन्दुओं की पवित्र धर्मस्थली वैष्णो देवी को जोड़ेगा। यह एक्सप्रेस-वे हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के प्रमुख औद्योगिक शहरों अंबाला, चंडीगढ़, मोहाली, संगरूर, पटियाला, लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, कठुआ और सांबा को भी जोड़ेगा।


इसके अलावा प्रधानमंत्री इन विकास योजनाओं की भी रखेंगे आधारशिला–


इसके अलाव लगभग 1700 करोड़ रुपये की लागत से अमृतसर-ऊना खंड को चार-लेन का बनाया जाएगा। कुल 77 किलोमीटर लंबा यह खंड उत्तरी पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच लंबवत विस्तार में फैले वृहद अमृतसर से भोटा कॉरिडोर का हिस्सा है। प्रधानमंत्री 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से मुकेरियां और तलवाड़ा के बीच बनने वाली लगभग 27 किलोमीटर लंबी एक नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे। यह रेल लाइन नांगल बांध-दौलतपुर चौक रेलवे खंड का विस्तार होगी। वहीं चिकित्सा क्षेत्र में प्रधानमंत्री कपूरथला और होशियारपुर में लगभग 325 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 100 सीटों की क्षमता वाले दो मेडिकल कॉलेज की भी नींव रखेंगे। बनाए जाएंगे। बता दें कि इस पंजाब के लिए 3 मेडिकल कॉलेज मंजूर किए गए हैं, जिनमें से मोहाली के लिए मंजूर किए कॉलेज में कामकाज पहले ही शुरू हो चुका है। इसके साथ प्रधानमंत्री यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम के मंच पर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर भी मौजूद रहेंगे। ‌वहीं पीएम के दौरे को लेकर पंजाब के कई किसान संगठनों ने विरोध करने का एलान किया है।

Related posts

Congress 85th Plenary session : रायपुर महाधिवेशन में कांग्रेस का नया नारा ‘सेवा-संघर्ष और बलिदान सबसे पहले हिंदुस्तान’, खड़गे, सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

admin

शाम छह बजे तक मुख्य खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

Sanjay Dutt Said “I Am Fine And Healthy ” फिल्म शूटिंग के दौरान घायल होने की खबरों के बीच संजय दत्त ने जारी किया बयान, बॉलीवुड अभिनेता ने ट्वीट करते हुए अपनी हेल्थ को लेकर दी जानकारी

admin

Leave a Comment