आज राजनीति से कुछ घंटे दूर रहेंगे पीएम मोदी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 14, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

आज राजनीति से कुछ घंटे दूर रहेंगे पीएम मोदी




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजनीति से कुछ घंटे के लिए दूर रहेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान न किसी नेता, किसी पार्टी से चर्चा नहीं करेंगे बल्कि अपने देश के छात्र-छात्राओं के बीच रहकर उनका हौंसला बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों को भी काफी समय से इंतजार है। पीएम मोदी अपने संवाद के जरिए बच्चों को आगे बढ़ने की हौंसला बढ़ाने के साथ नई उर्जा भी देते हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री की भूमिका शिक्षक के रूप में रहती है।
बता दें कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 पीएम मोदी हर साल की तरह ‘परीक्षा पे चर्चा’ करने जा रहे हैं। ‌इस कार्यक्रम में एक हजार छात्र शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी छात्रों के सवालों का जवाब देंगे, साथ ही उनका मार्गदर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री ने परीक्षा पे चर्चा साल 2018 से शुरुआत की थी। आज यह पांचवां कार्यक्रम है। बता दें कि अभी सीबीएसई, आईसीएसई समेत राज्यों की बोर्ड परीक्षा को लेकर पीएम मोदी विद्यार्थियों को टिप्स भी देंगे। इसके साथ छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान तनाव कम करने के लिए भी प्रधानमंत्री उपाय बताते हैं। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर के उन सभी छात्रों का हौंसला बढ़ाना है, जो बोर्ड या किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे होते हैं। इस दौरान देशभर के छात्रों से पीएम मोदी सीधा संवाद करते हैं। परीक्षा से जुड़े पहलुओं पर चर्चा करते हैं। छात्रों के सवालों का जवाब देते हैं, उन्हें मोटिवेट करते हैं।
पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के बच्चों से भी जुड़ेंगे, जो बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा पे चर्चा संवाद www.education.gov.in और www.youtube.com-MygovIndia पर भी देखा जा सकता है।




Related posts

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने खुद ही अपने आप से पूछा 

admin

WATCH : पीएम मोदी ने अपने काफिले को रोककर एंबुलेंस को जाने का दिया रास्ता

Chattisgarh Congress Assembly election छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

admin

Leave a Comment