प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के वलसाड जिले के नाना पोंढा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वे भावनगर में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे।राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद गुजरात में पीएम का यह पहला दौरा है। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा। नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।