ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी का जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट पर पारंपरिक आदिवासी डांस से किया गया स्वागत, भारतीय मूल के लोगों से भी मिले प्रधानमंत्री - Daily Lok Manch PM Modi, who arrived to attend the BRICS summit
February 4, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी का जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट पर पारंपरिक आदिवासी डांस से किया गया स्वागत, भारतीय मूल के लोगों से भी मिले प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी मंगलवार शाम को जोहान्सबर्ग पहुंचे। जहां पीएम का औपचारिक स्वागत हुआ। इस दौरान पारंपरिक नृत्य के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। उन्हें रिसीव करने के लिए साउथ अफ्रीका के उपराष्ट्रपति पॉल शिपोकोसा मैशाटाइल वाटरक्लूफ एयरबेस पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत साउथ अफ्रीका के ट्रेडिशनल ट्राइबल डांस के साथ किया गया। एयरपोर्ट पर दक्षिण अफ्रीका में रहने वाले भारतीय मूल के लोग पीएम मोदी के स्वागत को पहुंचे। बता दें कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2023 दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हो रहा है।

यह शिखर सम्मेलन 22 अगस्त से 24 अगस्त तक चलेगा। इसमें भारत, चीन और ब्राजील के राष्ट्र प्रमुख हिस्सा लेने पहुंचे हैं। वहीं रूस की ओर से वरिष्ठ राजनयिक इस मीटिंग में शामिल होंगे। यह 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की दक्षिण अफ्रीका की यह राजकीय यात्रा भी है। इस साल ब्रिक्स सम्मेलन में इस ब्लॉक का विस्तार प्रमुख मुद्दा हो सकता है। यूएई और ईरान समेत कई देश हैं जो इसमें शामिल होना चाहते हैं। साल 2019 के बाद यह पहला व्यक्तिगत ब्रिक्स शिखर सम्मेलन है।

Related posts

BBC Documentary Controversy : कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे ने इस्तीफा देते हुए कहा- हाईकमान ने मुझसे ट्वीट डिलीट करने को कहा, लेकिन “मैं देश की संप्रभुता और पीएम मोदी के साथ हूं”, जानिए  पूरा मामला 

admin

सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार से कहा- पेंशन भोगियों को हर हाल में 15 मार्च तक भुगतान करें

admin

Rajasthan 7 IAS 30 IPS officer transfer बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश में 7 आईएएस और 30 आईपीएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर, देखें लिस्ट

admin

Leave a Comment