Karnatak assembly election BJP PM Modi Long Road show : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने शुरू किया बेंगलुरु से लंबा रोड शो, गृह मंत्री अमित शाह जेपी नड्डा की भी आज ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 13, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Karnatak assembly election BJP PM Modi Long Road show : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने शुरू किया बेंगलुरु से लंबा रोड शो, गृह मंत्री अमित शाह जेपी नड्डा की भी आज ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं


10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अब प्रचार के 3 दिन बचे हैं। 8 मई शाम 5 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। ‌पीएम नरेंद्र मोदी राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए जबरदस्त प्रचार कर रहे हैं. बेंगलुरु में पीएम मोदी का शनिवार को 26 किमी लंबा भव्य रोड शो होने वाला है. रोड के बाद वो दो जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा, राज्य में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पार्टी के प्रचार के लिए आज मैदान में होंगे. इसमें नड्डा आज कर्नाटक में 3 रोड शो करेंगे. वहीं, अमित शाह 4 जनसभाएं और 2 रोड शो करेंगे।


बीजेपी के लिए चुनावी राज्य में पीएम मोदी अपने चुनाव अभियान के तहत शनिवार को बेंगलुरु में 26 किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो करेंगे. ये रोड शो सोमेश्वर भवन (आरबीआई ग्राउंड) कडू से मल्लेश्वर मंदिर तक का होगा. ये सुबह 10:00 बजे शुरू होगा. इसके बाद, पीएम मोदी दोपहर 03:00 बजे बादामी में और शाम 05:00 बजे हावेरी में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। रविवार को वह फिर से एक रोड शो आयोजित करेंगे, जो बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा स्टैच्यू, न्यू तिप्पसंद्रा से ट्रिनिटी सर्कल, एमजी रोड तक करीब 6 किमी लंबा होगा। कर्नाटक में शनिवार को जेपी नड्डा के 3 रोड शो का कार्यक्रम है. इसकी शुरुआत सुबह 11:40 बजे से होगी, जहां वो मांड्या जिले के मद्दुर में टीबी सर्कल से पुराने बड स्टैंड तक रोड शो करेंगे. इसके बाद दोपहर 01:55 बजे नड्डा चिक्कबल्लपुर जिले के चिंतामणि में बागेपल्ली सर्कल से चेलूर सर्कल तक दूसरा रोड शो करेंगे. उनका तीसरा रोड शो दोपहर 03:50 बजे से शुरू होगा, जो चिक्कबल्लपुर जिले के बागेपल्ली में बागेपल्ली सर्कल से बेंगलुरु सर्कल तक का होगा.

Related posts

Cloud Burst : हिमाचल प्रदेश में फिर चार जगहों पर बादल फटने से भारी नुकसान, बारिश और लैंडस्लाइड में कई लोग फंसे, प्रशासन ने आज मंडी के सभी स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी की, वीडियो

admin

Pradeep Mishra VIDEO बड़ा हादसा टला : पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मचने से कई महिलाएं गिरकर घायल, पंडाल में एक लाख से श्रद्धालु पहुंचे, बाउंसरों के रोकने पर बिगड़ी स्थिति, देखें वीडियो

admin

GST मोदी सरकार ने खत्म किया टैक्स के दो स्लैब, इसी महीने 22 सितंबर से जानिए क्या-क्या सस्ता होने वाला है, जीएसटी काउंसिल की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा फैसला, आम आदमी को राहत

admin

Leave a Comment