Karnatak assembly election BJP PM Modi Long Road show : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने शुरू किया बेंगलुरु से लंबा रोड शो, गृह मंत्री अमित शाह जेपी नड्डा की भी आज ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 25, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Karnatak assembly election BJP PM Modi Long Road show : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने शुरू किया बेंगलुरु से लंबा रोड शो, गृह मंत्री अमित शाह जेपी नड्डा की भी आज ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं


10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अब प्रचार के 3 दिन बचे हैं। 8 मई शाम 5 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। ‌पीएम नरेंद्र मोदी राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए जबरदस्त प्रचार कर रहे हैं. बेंगलुरु में पीएम मोदी का शनिवार को 26 किमी लंबा भव्य रोड शो होने वाला है. रोड के बाद वो दो जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा, राज्य में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पार्टी के प्रचार के लिए आज मैदान में होंगे. इसमें नड्डा आज कर्नाटक में 3 रोड शो करेंगे. वहीं, अमित शाह 4 जनसभाएं और 2 रोड शो करेंगे।


बीजेपी के लिए चुनावी राज्य में पीएम मोदी अपने चुनाव अभियान के तहत शनिवार को बेंगलुरु में 26 किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो करेंगे. ये रोड शो सोमेश्वर भवन (आरबीआई ग्राउंड) कडू से मल्लेश्वर मंदिर तक का होगा. ये सुबह 10:00 बजे शुरू होगा. इसके बाद, पीएम मोदी दोपहर 03:00 बजे बादामी में और शाम 05:00 बजे हावेरी में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। रविवार को वह फिर से एक रोड शो आयोजित करेंगे, जो बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा स्टैच्यू, न्यू तिप्पसंद्रा से ट्रिनिटी सर्कल, एमजी रोड तक करीब 6 किमी लंबा होगा। कर्नाटक में शनिवार को जेपी नड्डा के 3 रोड शो का कार्यक्रम है. इसकी शुरुआत सुबह 11:40 बजे से होगी, जहां वो मांड्या जिले के मद्दुर में टीबी सर्कल से पुराने बड स्टैंड तक रोड शो करेंगे. इसके बाद दोपहर 01:55 बजे नड्डा चिक्कबल्लपुर जिले के चिंतामणि में बागेपल्ली सर्कल से चेलूर सर्कल तक दूसरा रोड शो करेंगे. उनका तीसरा रोड शो दोपहर 03:50 बजे से शुरू होगा, जो चिक्कबल्लपुर जिले के बागेपल्ली में बागेपल्ली सर्कल से बेंगलुरु सर्कल तक का होगा.

Related posts

Delhi Gangster tillu tajpuriya murder case 99 officers transfer डीजी जेल का एक्शन : दिल्ली की तिहाड़ जेल में 99 अधिकारियों और कर्मचारियों के किए गए ट्रांसफर

admin

गणतंत्र दिवस पर इस बार पीएम मोदी खास अंदाज में दिखाई दिए, उत्तराखंड के सीएम धामी को प्रधानमंत्री की स्टाइल खूब पसंद आई

admin

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन का किया गर्मजोशी से स्वागत, भारत-रूस के बीच हुए 28 समझौते

admin

Leave a Comment