(PM Narendra Modi ahemdabad saburmati river spinning wheel) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार दोपहर दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने साबरमती रिवर फ्रंट पर आधुनिक डिजाइन से बने “अटल ब्रिज” का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि अटल ब्रिज साबरमती नदी के दो किनारों को ही आपस में नहीं जोड़ रहा बल्कि ये डिजाइन और इनोवेशन में भी अभूतपूर्व है। इसकी डिजाइन में गुजरात के मशहूर पतंग महोत्सव का भी ध्यान रखा गया है। साबरमती नदी पर फुट ओवर ब्रिज ‘अटल पुल’ का उद्धाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने ‘खादी उत्सव’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि साबरमती का ये किनारा आज धन्य हो गया है। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 7,500 बहनों-बेटियों ने एक साथ चरखे पर सूत कातकर नया इतिहास रच दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी कुछ पल चरखे पर सूत कातने का मिला। “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चरखे पर सूत कातना ईश्वर की प्रार्थना से कम नहीं है”। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यहां मौजूद सभी लोग, इस आयोजन को देख रहे सभी लोग आज यहां ‘खादी उत्सव’ की ऊर्जा को महसूस कर रहे होंगे। आजादी के अमृत महोत्सव में देश ने आज ‘खादी उत्सव’ करके अपने स्वतंत्रता सेनानियों को बहुत सुंदर उपहार दिया है। पीएम मोदी ने इस दौरान ‘पंच प्रण’ (Punch Prana) को दोहराया। जो इस प्रकार है। 1- विकसित भारत बनाने का लक्ष्य, 2- गुलामी की मानसिकता का पूरी तरह से त्याग 3- अपनी विरासत पर गर्व, 4- राष्ट्र की एकता बढ़ाने का पुरजोर प्रयास, 5- हर नागरिक का कर्तव्य ।
इस दौरान पीएम मोदी चरखा पर सूट काट रही महिलाओं से भी मिलने पहुंचे। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त रविवार को गुजरात के भुज भी जाएंगे। यहां पर पीएम मोदी कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।