तीन दिवसीय विदेश दौरा खत्म कर पीएम मोदी दिल्ली पहुंचे, अब अमित शाह और नड्डा दो दिन के मिशन पर हुए रवाना  - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 18, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

तीन दिवसीय विदेश दौरा खत्म कर पीएम मोदी दिल्ली पहुंचे, अब अमित शाह और नड्डा दो दिन के मिशन पर हुए रवाना 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय विदेश दौरे के बाद आज सुबह राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा पर गए थे। अब पीएम मोदी के लौटने के बाद गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ‘मिशन’ पर हैं। अमित शाह 2 दिन गुरुवार और शुक्रवार बंगाल दौरे पर हैं। वहीं जेपी नड्डा आज और कल तेलंगाना और केरल के दौरे पर रहेंगे। बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद गृह मंत्री अमित शाह पहली बार बंगाल जा रहे हैं। अमित शाह पश्चिम बंगाल के दोनों छोर यानी उत्तर और पश्चिम का न सिर्फ दौरा करेंगे, बल्कि पार्टी के पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों, गोरखा नेताओं और कोर कमेटी के सदस्यों के साथ अहम बैठक करेंगे। यही नहीं दो सरकारी कार्यक्रमों के जरिए विकास योजनाओं का भी शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। गृहमंत्री के इस दौरे को लोकसभा चुनाव के शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है। इसके साथ गृह मंत्री अमित शाह बंगाल बीजेपी के अंदर पनपी खेमेबाजी को लेकर भी पार्टी नेताओं के साथ मंथन करेंगे । वहीं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिन की यात्रा पर तेलंगाना और केरल जाएंगे। वह दोनों ही राज्यों में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। नड्डा आज हैदराबाद में प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और महबूबनगर में एक रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी ने कहा कि नड्डा शुक्रवार को केरल की यात्रा करेंगे और कोझिकोड बीच पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 

Related posts

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल एलजी पर जमकर बरसे, कहा- समय बलवान होता है, एक दिन हमारी भी केंद्र में सरकार आ सकती है

admin

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई

admin

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी करने जा रहीं हैं नई पारी की शुरुआत 

admin

Leave a Comment