Uttarakhand देहरादून पहुंचे पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में बादल फटने और बारिश-भूस्खलन से हुए नुकसान की समीक्षा की,1200 करोड़ रुपये की मिली वित्तीय सहायता - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Uttarakhand देहरादून पहुंचे पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में बादल फटने और बारिश-भूस्खलन से हुए नुकसान की समीक्षा की,1200 करोड़ रुपये की मिली वित्तीय सहायता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम शाम देहरादून के पास जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पीएम मोदी के आगमन पर सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए सीएम धामी ने कहा ”प्राकृतिक आपदा की इस कठिन घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी का प्रदेशवासियों के बीच मौजूद होना प्रभावितों के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता को दर्शाता है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देहरादून का दौरा किया और उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में बादल फटने, बारिश और भूस्खलन से हुई बाढ़ की स्थिति और नुकसान की समीक्षा की।



पीएम मोदी ने की वित्तीय सहायता की घोषणा
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के बाढ़ और बारिश प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत व्यापक सहायता की घोषणा की।

बारिश-बाढ़ से राज्य में मची है तबाही


इस मानसून सीजन में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली-हर्षिल, चमोली में थराली, बागेश्वर में कपकोट, पौड़ी में सैंजी जैसे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि, बादल फटने, बाढ़, भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से भारी तबाही हुई है। ताजा आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस साल एक अप्रैल से अब तक प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की घटनाओं में 81 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 94 अन्य लोग लापता हैं। इन आपदाओं में 80 लोग घायल भी हुए हैं. गुरुवार को पीएम मोदी ने एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जायजा लिया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल(सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात


अपनी उत्तराखंड यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में बाढ़ प्रभावित लोगों से भी बातचीत की। इससे पहले पीएम मोदी देहरादून में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मियों के साथ बातचीत की और राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। पीएम मोदी का यह दौरा राज्य में हाल ही में आई आपदा की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहद अहम माना जा रहा है। वहीं, खराब मौसम की वजह से हवाई दौरा रद्द कर दिया गया।

Related posts

चावला गैंगरेप मामले में आरोपियों को सर्वोच्च अदालत से बरी किए जाने पर मुख्यमंत्री धामी, त्रिवेंद्र सिंह और हरीश रावत ने कहा- बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे लड़ाई

admin

पार्टी में शोक : लखनऊ मीटिंग के लिए जा रहे भाजपा के विधायक का कार में ही निधन, सीएम योगी और अखिलेश ने जताया दुख

admin

सड़क हादसे में एसडीएम गंभीर रूप से घायल, ड्राइवर की मौके पर मौत

admin

Leave a Comment