G-20 SUMMIT BALI MEETING : पीएम मोदी ने ऋषि सुनक से की मुलाकात, शी जिनपिंग अचानक सामने आ गए, प्रधानमंत्री और चीनी राष्ट्रपति अलग अंदाज में मिले, देखें वीडियो और तस्वीरें - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 22, 2024
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

G-20 SUMMIT BALI MEETING : पीएम मोदी ने ऋषि सुनक से की मुलाकात, शी जिनपिंग अचानक सामने आ गए, प्रधानमंत्री और चीनी राष्ट्रपति अलग अंदाज में मिले, देखें वीडियो और तस्वीरें

यहां देखें वीडियो 👇

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने इंडोनेशिया के बाली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 15 नवंबर को दुनिया के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक से भी मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुनक की मुलाकात खास अंदाज में हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। उसके बाद जिस मुलाकात का दुनिया को इंतजार था । चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी की आमने सामने की हुई मुलाकात जी-20 शिखर सम्मेलन के बीच चर्चा में आ गई। दोनों नेताओं की यह मुलाकात डिनर के दौरान हुई। ‌राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी आमने-सामने की मुलाकात मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियों में बनी हुई है। ‌

यहां देखें तस्वीरें 👇

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की
पीएम मोदी ने एमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की
पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से खास अंदाज मुलाकात की
पीएम मोदी ने इंडोनेशिया में भारतीयों से मुलाकात की

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। ‌‌यहां उन्होंने खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा पर आयोजित सत्र को संबोधित भी किया। फर्स्ट सेशन में फूड एंड एनर्जी सिक्योरिटी पर चर्चा हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन-रूस जंग रोकने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने इंडोनेशिया में भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात की। वहीं बाली में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। बाद में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडोनेशिया और बाली आने के बाद हर हिंदुस्तानी को एक अलग अहसास होता है। मैं भी वही वाइब्रेशन्स फील कर रहा हूं। हमारा हजारों साल पुराना रिश्ता है। हम हजारों साल से इस परंपरा को निभा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम बाली में हैं और यहां से डेढ़ हजार किलोमीटर दूर कटक में बाली जात्रा (यात्रा) चल रही है। हम लोग अकसर बातचीत में कहते हैं- इट्स ए स्मॉल वर्ल्ड। समंदर की लहरों ने दोनों देशों के नातों को जीवंत बना रखा है। भारतीय यहां के विकास में सहयात्री बने हुए हैं।

Related posts

पीएम मोदी आज राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

admin

कर्नाटक में शुरू हुआ चुनावी संग्राम, निर्वाचन आयोग ने राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया एलान एक चरण में होगी वोटिंग, अबकी बार भाजपा या कांग्रेस किसका चलेगा जादू ? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

admin

एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, मात्र 150 रुपये में पूरे महीने कर सकते हैं सफर

admin

Leave a Comment