PM Modi mann ki BAAT episode 115 : आज PM मोदी करेंगे 115वीं बार ‘मन की बात’ - Daily Lok Manch PM Modi Mann Ki Baat
March 14, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

PM Modi mann ki BAAT episode 115 : आज PM मोदी करेंगे 115वीं बार ‘मन की बात’

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों से कई मुद्दों पर एक खास बात करेंगे. आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 115वां एपिसोड होने जा रहा है। इस चर्चित कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करते हैं। 30 मिनट के इस रोचक और खास कार्यक्रम ने बीते 30 अप्रैल 2023 को ही अपने 100 एपिसोड भी पूरे कर लिए थे। जानकारी दें कि, ‘मन की बात’ कार्यक्रम को 10 साल पूरे हो चुके हैं। साल 2014 में 3 अक्टूबर को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी। उस दिन विजयादशमी का दिन भी था। इस बाबत अपने बीते 114वें एपिसोड में PM मोदी ने कहा था कि यह एपिसोड भावुक करने वाला है।

 

Mann Ki Baat at 100 : मन की बात रेडियो कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- यह कार्यक्रम मेरे लिए एक खास पूजा और आस्था के साथ व्रत बन चुका है

 

 

Related posts

चुनावी उत्सव से पहले आज युवाओं में वोट की चोट करने के लिए छाया जोश

admin

अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट बिछाकर किया गया स्वागत, बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग मौजूद रहे, देखें वीडियो

admin

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

Leave a Comment