पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का किया लोकार्पण, सपा पर कसा तंज - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 13, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का किया लोकार्पण, सपा पर कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 341 किलोमीटर लंबे छह लेन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सुल्तानपुर में लोकार्पण किया। इससे पहले वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भारतीय सेना के सुपर हरक्युलिस विमान से उतरे। वे पहले पीएम हैं जो हरक्युलिस से किसी एक्सप्रेस-वे पर उतरे हैं। उन्होंने कहा कि तीन साल पहले जब मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था तब मैंने नहीं सोचा कि इस एक्सप्रेस-वे पर ही मैं विमान से उतरूंगा भी। इसका निर्माण 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य लोगों ने हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री की अगवानी की। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को भी अवधी भाषा में संबोधित किया। ‌पीएम मोदी ने कहा, जवने धरती पर हनुमानजी कालनेमि के बध किए रहय, ऊ धरती के लोगन के हम पांव लागित है। 1857 के लड़ाइन मा हियां के लोग अंग्रेजन का छट्‌ठी का दूध याद दिवाय दिहै रहै। कोयरीपुर के युद्ध भला के भुलाय सकत है। आज यह पावन धरती के पूर्वांचल एक्सप्रेस की सौगात मिलत बा। जिहके आप सभै बहुत दिनन से अगोरत रहीं। आप सबका बहुत बहुत बधाई। पीएम मोदी ने सपा सरकार पर निशाना भी साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कौन भूल सकता है कि पहले यूपी में कितनी बिजली कटौती होती थी। कौन भूल सकता है कि यूपी में कानून व्यवस्था की क्या हालत थी। कौन भूल सकता है कि यूपी में मेडिकल सुविधाओं की क्या स्थिति थी। यूपी में तो हालात ऐसे बना दिये थे कि यहां सड़कों पर राह नहीं होती थी, राहजनी होती थी। बता दें कि 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर में खत्म होगा। 

Related posts

आज शाम छह बजे तक मुख्य खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

Delhi Tihar Jail Tunda gang tillu tajpuriya Dies : देश की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल में एक बार फिर कैदियों में गैंगवार, रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया कर दी गई हत्या

admin

हाथ मलती रह गई आम आदमी पार्टी, भाजपा ने खेला अपना सियासी दांव, सरबजीत कौर को बनाया मेयर

admin

Leave a Comment