वारंगल में पीएम मोदी ने कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 13, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

वारंगल में पीएम मोदी ने कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे

छत्तीसगढ़, गोरखपुर और वाराणसी के बाद शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के वारंगल पहुंचे। प्रधानमंत्री ने वारंगल में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वारंगल जा रहा हूं, जहां हम 6,100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में राजमार्ग से लेकर रेलवे तक विभिन्न क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं, जो तेलंगाना के लोगों को लाभ पहुंचाएंगी।इसी कड़ी में आज तेलंगाना के कनेक्टिविटी और उत्पादन से जुड़े हुए 6 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का भारत नया भारत है। बहुत सारी ऊर्जा से भरा हुआ है। 21वीं सदी के इस तीसरे दशक में हमारे पास एक स्वर्ण मंदिर आया है। हमें इस मशीन के हर पल का उपयोग करना है। देश का कोई भी तेज विकास की संभावना में पीछे नहीं रहना चाहिए। पिछले 9 वर्षों में भारत सरकार ने तेलंगाना के विकास और अनुसंधान परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया है। इसी कड़ी में आज तेलंगाना की फिल्म और प्रोडक्शन से जुड़े 6 करोड़ रुपए की छूट दी गई है।

पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार का एक और बड़ा माध्यम देश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर बन रहा है, ‘मेक इन इंडिया’ अभियान बन रहा है। हम देश में मैन्युफैक्चरिंग को रद्द करने के लिए पीएलआई योजना शुरू करते हैं। इसका मतलब जो अधिक उत्पादन कर रहा है उसे भारत सरकार से विशेष मदद मिल रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नए लक्ष्य के लिए नई दिशा भी बनाई जा रही है। भारत का तेज विकास पुराने ढांचे पर संभव नहीं था… इसलिए हमारी सरकार से पहले ज्यादा स्पीड और स्कैंडल पर काम कर रही है। आज हर प्रकार के ग्राफिक्स के लिए पहले से कई गुना तेजी से काम हो रहा है। आज पूरे देश में हाईवे, एक्सप्रेसवे, इकोनोमिक कॉरिडो, इंडस्ट्रिना फ्लोरेंस का जला बिचड़ा चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाल ही में तेलंगाना ने अपनी स्थापना के 9 साल पूरे कर लिए हैं। तेलांगना भले ही नया हो मगर भारत के विकास में तेलांगना और यहां के लोगों का योगदान हमेशा सबसे ज्यादा रहा है। तेलंगाना के लोगों की ताकत हमेशा के लिए भारत की ताकत बनी हुई है।

Related posts

सीपी राधाकृष्णन आज लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ

admin

Gujarat assembly election Congress last list release : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 37 प्रत्याशियों के नामों का किया एलान, देखें लिस्ट

admin

Plane Crash बड़ी खबर : देश को बड़ी छति, दो फाइटर प्लेन सुखोई और मिराज अभ्यास के दौरान हवा में आपस में टकराए, रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment