प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को बिहार के पूर्णिया से लगभग 40,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं रेलवे, हवाई अड्डा, बिजली और सिंचाई जैसे कई अहम क्षेत्रों से जुड़ी हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि सीमांचल क्षेत्र बिहार की प्रगति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इन परियोजनाओं से यहां की कनेक्टिविटी और आधारभूत ढांचे को नई ताकत मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 40,000 से ज्यादा परिवारों को स्थायी घर मिले हैं, जिसे उन्होंने त्योहारों से पहले नई शुरुआत बताया।
वहीं इंजीनियर्स डे के मौके पर पीएम मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया, जो पांच महीने से कम समय में बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने यहां से पहली कमर्शियल (वाणिज्यिक) उड़ान को हरी झंडी भी दिखाई और कहा कि अब पूर्णिया भारत के विमानन मानचित्र पर दर्ज हो गया है। रेलवे क्षेत्र में पीएम मोदी ने एक वंदे भारत, दो अमृत भारत और एक पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया। इसके साथ ही अररिया-गलगलिया रेल लाइन का उद्घाटन किया और विक्रमशिला-कटारिया रेल लाइन की नींव रखी। उन्होंने भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेल लाइन और बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के मोकाामा-मुंगेर सेक्शन को डबल करने की भी मंजूरी दी।
प्रधानमंत्री ने भागलपुर के पीरपैंती में 2,400 मेगावाट के थर्मल पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया और कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी जोड़ परियोजना की नींव रखी। उन्होंने कहा कि यह सिंचाई क्षमता बढ़ाने और बार-बार आने वाली बाढ़ से निपटने में मदद करेगी। इसके साथ ही उन्होंने मखाना किसानों के लिए सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए बताया कि राष्ट्रीय मखाना बोर्ड बनाया गया है और इस क्षेत्र के लिए 475 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है।
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का तेजी से हो रहा विकास उन लोगों को असहज कर रहा है जिन्होंने पहले राज्य को नजरअंदाज किया था। उन्होंने विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचार और लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा और आवास जैसी योजनाओं से सीधे लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने सीमांचल और पूर्वी भारत में अवैध घुसपैठ पर चिंता जताई और कहा कि हर घुसपैठिए को बाहर निकाला जाएगा। साथ ही विपक्षी दलों को वोट बैंक की राजनीति करने के लिए आड़े हाथों लिया। प्रधानमंत्री ने बिहार की महिलाओं की राजनीतिक जागरूकता की तारीफ की और कहा कि पिछले दो दशकों में उन्होंने राज्य की दिशा बदली है। उन्होंने महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के लिए 500 करोड़ रुपये का सामुदायिक निवेश फंड जारी करने की घोषणा की।
त्योहारी सीजन से पहले आम जनता को राहत देते हुए पीएम मोदी ने यह भी बताया कि 22 सितंबर से रोजमर्रा की जरूरत की चीजों जैसे साबुन, शैम्पू, खाद्य सामग्री और स्टेशनरी पर जीएसटी घटा दिया जाएगा, जिससे घरों के खर्च में कमी आएगी।