PM Modi In Bihar पीएम मोदी ने बिहार के पूर्णिया में 40,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

PM Modi In Bihar पीएम मोदी ने बिहार के पूर्णिया में 40,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को बिहार के पूर्णिया से लगभग 40,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं रेलवे, हवाई अड्डा, बिजली और सिंचाई जैसे कई अहम क्षेत्रों से जुड़ी हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि सीमांचल क्षेत्र बिहार की प्रगति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इन परियोजनाओं से यहां की कनेक्टिविटी और आधारभूत ढांचे को नई ताकत मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 40,000 से ज्यादा परिवारों को स्थायी घर मिले हैं, जिसे उन्होंने त्योहारों से पहले नई शुरुआत बताया।

वहीं इंजीनियर्स डे के मौके पर पीएम मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया, जो पांच महीने से कम समय में बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने यहां से पहली कमर्शियल (वाणिज्यिक) उड़ान को हरी झंडी भी दिखाई और कहा कि अब पूर्णिया भारत के विमानन मानचित्र पर दर्ज हो गया है। रेलवे क्षेत्र में पीएम मोदी ने एक वंदे भारत, दो अमृत भारत और एक पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया। इसके साथ ही अररिया-गलगलिया रेल लाइन का उद्घाटन किया और विक्रमशिला-कटारिया रेल लाइन की नींव रखी। उन्होंने भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेल लाइन और बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के मोकाामा-मुंगेर सेक्शन को डबल करने की भी मंजूरी दी।

प्रधानमंत्री ने भागलपुर के पीरपैंती में 2,400 मेगावाट के थर्मल पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया और कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी जोड़ परियोजना की नींव रखी। उन्होंने कहा कि यह सिंचाई क्षमता बढ़ाने और बार-बार आने वाली बाढ़ से निपटने में मदद करेगी। इसके साथ ही उन्होंने मखाना किसानों के लिए सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए बताया कि राष्ट्रीय मखाना बोर्ड बनाया गया है और इस क्षेत्र के लिए 475 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है।

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का तेजी से हो रहा विकास उन लोगों को असहज कर रहा है जिन्होंने पहले राज्य को नजरअंदाज किया था। उन्होंने विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचार और लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा और आवास जैसी योजनाओं से सीधे लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने सीमांचल और पूर्वी भारत में अवैध घुसपैठ पर चिंता जताई और कहा कि हर घुसपैठिए को बाहर निकाला जाएगा। साथ ही विपक्षी दलों को वोट बैंक की राजनीति करने के लिए आड़े हाथों लिया। प्रधानमंत्री ने बिहार की महिलाओं की राजनीतिक जागरूकता की तारीफ की और कहा कि पिछले दो दशकों में उन्होंने राज्य की दिशा बदली है। उन्होंने महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के लिए 500 करोड़ रुपये का सामुदायिक निवेश फंड जारी करने की घोषणा की।

त्योहारी सीजन से पहले आम जनता को राहत देते हुए पीएम मोदी ने यह भी बताया कि 22 सितंबर से रोजमर्रा की जरूरत की चीजों जैसे साबुन, शैम्पू, खाद्य सामग्री और स्टेशनरी पर जीएसटी घटा दिया जाएगा, जिससे घरों के खर्च में कमी आएगी।

Related posts

यूपी में सपा की सरकार बनाने के लिए अखिलेश यादव के सपने में भगवान श्रीकृष्ण नहीं आते होंगे

admin

Himachal Aapda उत्तरकाशी के बाद हिमाचल प्रदेश में बादल फटा, पानी के सैलाब में दो यात्रा रूट के पुल बह गए, कई श्रद्धालु फंसे, रेस्क्यू अभियान जारी, वीडियो

admin

Maithili Thakur Joins BJP:- प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा में शामिल हुईं, अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव, प्रत्याशियों के लिए प्रचार भी करेंगी

admin

Leave a Comment