प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा 11, 12 मार्च पर अपने गृह राज्य गुजरात में थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में रोड शो किया। इसके साथ सरपंच सम्मेलन में भी संबोधित किया। यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी अहमदाबाद स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कई पुलिस अफसरों और छात्रों को सम्मानित कर डिग्री प्रदान की । उनमें से एक साल 2005 उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी भी हैं।प्रधानमंत्री ने नीलेश आनंद भरणे, डीआईजी कुमाऊं परिक्षेत्र को पीएचडी अवार्ड से सम्मानित किया। उन्हें यह अवार्ड Comparative study of lie detection techniques in crime cases विषय पर शोध के लिए दिया गया। बता दें कि Foreinsic Psychology में पीएचडी करने वाले देश के पहले आईपीएस अधिकारी हैं। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल उपस्थित रहे।