पीएम मोदी ने अपनी "संपत्ति" का दिया ब्योरा, इस साल 26 लाख रुपये की हुई बढ़ोतरी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 25, 2026
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने अपनी “संपत्ति” का दिया ब्योरा, इस साल 26 लाख रुपये की हुई बढ़ोतरी

(pm modi property) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को अपनी चल और अचल संपत्ति के बारे में सूचना दी है। हालांकि पीएम मोदी की चल संपत्ति में इस बार बढ़ोतरी हुई है, वहीं उनके पास अब अचल संपत्ति नहीं है। ‌प्रधानमंत्री  मोदी के पास कुल 2.23 करोड़ रुपये की संपत्ति है और इनमें अधिकांश बैंकों में जमा राशि है। हालांकि उनके पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है क्योंकि उन्होंने गुजरात के गांधीनगर में अपने हिस्से की एक जमीन दान कर दी थी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की वेबसाइट पर दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक मोदी का बॉन्ड, शेयर या म्यूचुअल फंड में कोई निवेश नहीं है, लेकिन उनके पास सोने की चार अंगूठी हैं, जिनकी कीमत 1.73 लाख रुपये है। प्रधानमंत्री मोदी की चल संपत्ति एक साल पहले के मुकाबले 26.13 लाख रुपये बढ़ी, लेकिन उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। वेबसाइट के मुताबिक प्रधानमंत्री के पास 31 मार्च 2022 तक 35,250 रुपये नगद थे। वहीं पोस्ट ऑफिस में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) के तौर पर 9,05,105 रुपये जमा हैं। साथ ही 1,89,305 रुपये की बीमा पॉलिसी है। एक साल के पहले के मुकाबले पीएम मोदी की संपत्ति में 26.13 लाख रुपये की बढ़ोतरी आई है। लेकिन एक साल पहले उनके पास 1.1 करोड़ रुपये इमोवेबल एसेट्स हुआ करता था जो अब नहीं है। प्रधानमंत्री का बांड, म्यूचुअल फंड, और शेयर्स में कोई निवेश नहीं है। बता दें कि मोदी मंत्रिमंडल के सभी 29 सदस्यों में धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, आर के सिंह, हरदीप सिंह पुरी, पुरषोत्तम रुपाला और जी रेड्डी ने अपनी और अपने आश्रितों की संपत्ति घोषित की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी पिछले वित्तीय वर्ष की अपनी संपत्ति की घोषणा की है। मुख्तार अब्बास नकवी ने पिछले महीने 5 जुलाई को राज्यसभा से कार्यकाल पूरा होने पर इस्तीफा दे दिया था। 

Pm modi Property increase,

Related posts

कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान गिरफ्तार, पुलिस कर्मियों के साथ की थी गाली गलौज

admin

इस साल बाबा बर्फानी अमरनाथ की पहली तस्वीर जारी की गई

admin

संसद के मानसून सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

admin

Leave a Comment