Fifth "vande Bharat train" PM Modi flagged off : देश को मिली एक और "वंदे भारत ट्रेन" की सौगात, पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, यह रहेगा इसका रूट और किराया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 19, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Fifth “vande Bharat train” PM Modi flagged off : देश को मिली एक और “वंदे भारत ट्रेन” की सौगात, पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, यह रहेगा इसका रूट और किराया

(Chennai to Mysore Fifth vande Bharat train flagged off PM Modi) देश में आज एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ने लगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 11 नवंबर को चेन्‍नई-मैसूर वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन की सौगात दी। देश की पांचवीं और दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन को शुक्रवार को हरी झंडी द‍िखाई गई। पीएम मोदी आज से दक्षिण भारत के दो दिन के दौरे पर हैं, इसी दौरान पीएम ने यह ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन चेन्‍नई और मैसूर (Vande Bharat Express train) के बीच चलेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु से भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।‌‌ इसके बाद पीएम मोदी ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का भी उद्घाटन किया। इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराए की बात करें तो चेन्‍नई से मैसूरु तक चेयरकार का किराया 1200 रुपये होगा, वहीं, एग्जीक्यूटिव का किराया 295 रुपये होगा। मैसूरु से चेन्‍नई का चेयरकार का किराया 1365 रुपये और एग्‍जीक्‍यूटिव क्‍लास का किराया 24.85 रुपये होगा। बता दें कि सुबह को ब्रेकफास्ट की सुविधा मिलेगी। वहीं वापसी में लंच की सुविधा मिलेगी। इसी कारण से वापसी का किराया ज्यादा है।

Chennai to Mysore Fifth vande Bharat train flagged off PM Modi



बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) की इकोनॉमी क्लास के लिए इसका किराया 921 रुपये तय किया गया है और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए इसका किराया 1880 रुपये तय किया गया है। वहीं मैसूर और बंगलुरू के लिए इस ट्रेन का किराया 368 रुपये और 768 रुपये होगा।


बता दें कि अब दक्षिण भारत के बीच बड़े शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक अब चेन्नई और बेंगलुरु के बीच का सफर बहुत कम समय में पूरा किया जा सकता है। फिलहाल बेंगलुरु और चेन्नई के बीच शताब्दी एक्सप्रेस, डबल डेकर, चेन्नई मेल और चेन्नई मेल जैसी कई ट्रेनें चल रही है। वहीं वंदे भारत की बात करें तो यह ट्रेन 160 किलोमीटर की अधिकतम स्पीड से चल सकती है। ट्रेन के शेड्यूल की बात करें तो यह ट्रेन (20607) चेन्नई से मैसूरु 5 बजकर 50 मिनट पर चलेगी। इसके बाद यह 10.20 मिनट बेंगलुरु सिटी जंक्शन पहुंचेगी और फिर वहां से 5 मिनट बाद मैसुरु के लिए रवाना हो जाएगी और 12.20 पर यह यात्रियों को मैसेज पहुंचा देगी। वहीं बेंगलुरु से 14.50 को चलकर यह ट्रेन 19.30 मिनट पर यह चेन्नई पहुंच जाएगी। वंदे भारत की पहली ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू की गई थी। दूसरी ट्रेन दिल्ली से कटरा के लिए चली थी। तीसरी ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलाई गई है। चौथी ट्रेन नई दिल्ली और अम्ब अन्दौरा के बीच चलाई गई थी।

Related posts

तवांग के मुद्दे पर सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया जवाब

admin

शाम छह बजे तक मुख्य खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

ब्रेकिंग: कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्र सरकार ने अग्निपथ स्कीम में सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं की बढ़ाई आयु

admin

Leave a Comment