रामनवमी पर्व पर गुरुवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संसद भवन के अंदर पीएम मोदी ने श्रमिकों से भी बातचीत की। उन्होंने एक घंटे से अधिक समय बिताया और विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने संसद के दोनों सदनों में आने वाली फैसलिटी का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। बता दें कि इस बार मानसून सत्र में सांसद नई संसद में दिखाई दे सकते हैं।