सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दो दिन के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी कोच्चि में आईएनएस गरुड़ नेवी हवाई स्टेशन पर उतरे। केरल के कोच्चि में प्रधानमंत्री मोदी ने एक कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने लगभग दो किलोमीटर लम्बा एक रोडशो किया। इसमें वो लगभग 15 मिनट तक पैदल चले। कोच्चि में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जो पारम्परिक पोशाक पहनी थी। उनका यह मलयाली लुक चर्चा का विषय बन गया है।