राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज की पुण्यतिथि है। इस मौके पर देश राष्ट्रपिता बापू को याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने सोमवार को गांधी जी को श्रद्धांजलि दी। 30 जनवरी 1948 को आज के दिन महात्मा गांधी की राजधानी दिल्ली में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दिल्ली में स्थित राजघाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी। बापू की समाधि पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है। पीएम मोदी ने राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें नमन करता है। इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व अन्य गणमान्यों ने श्रद्धांजलि दी। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित जीपीओ में गांधी प्रतिमा पर बापू को श्रद्धांजलि दी। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए हैं। उनके बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जाएगा और विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे।