Bharat jodo Yatra Jammu Kashmir Finale : श्रीनगर में आज भारत जोड़ो यात्रा का औपचारिक समापन, कांग्रेस इन विपक्षी राजनीतिक दलों के साथ दिखाएगी ताकत, घाटी का मौसम बेहद खराब, बर्फबारी भी हो रही - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 10, 2023
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Bharat jodo Yatra Jammu Kashmir Finale : श्रीनगर में आज भारत जोड़ो यात्रा का औपचारिक समापन, कांग्रेस इन विपक्षी राजनीतिक दलों के साथ दिखाएगी ताकत, घाटी का मौसम बेहद खराब, बर्फबारी भी हो रही

145 दिनों के चलने के बाद आज कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा समाप्त हो रही है। यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं में भारी जोश और उत्साह देखा गया। हालांकि 1 दिन पहले रविवार को राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फैलाकर भारत जोड़ो यात्रा का समापन कर दिया था। कांग्रेस आज भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह को यादगार भी बनाना चाहती है। इसके साथ विपक्षी राजनीतिक दलों के साथ कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन भी कर रही है। आज श्रीनगर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 12.30 बजे यात्रा का समापन किया जाएगा। कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में पार्टी के नेताओं को किया है आमंत्रित। जिसमें एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके), शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), तेजस्वी यादव की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड), उद्धव ठाकरे की शिवसेना, सीपीआई (एम), सीपीआई विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), केरल कांग्रेस, फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, महबूबा मुफ्ती की जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), और शिबू सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) श्रीनगर में समारोह में भाग लेंगे। रविवार को कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यात्रा के अंतिम दिन में प्रवेश करते ही श्रीनगर के ऐतिहासिक क्लॉक टॉवर लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और जम्मू-कश्मीर के पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।

श्रीनगर भारी बर्फबारी हो रही है। कांग्रेस और विपक्षी दलों के साथ पदर्शन भी करेगी । भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी समेत तमाम दिग्गज नेता श्रीनगर में मौजूद हैं। वहीं एआईएडीएमके, जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी नवीन पटनायक की बीजेडी, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम यह दल इस समापन समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे। हालांकि इस समय घाटी में बर्फबारी और बारिश भी हो रही है। राहुल गांधी लगातर कह रहे हैं कि यह यात्रा देश को एकजुट करने के लिए है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वे यात्रा के आखिरी दिन कितनी पार्टियों के नेताओं को कांग्रेस के मंच पर लाने तक कामयाब होंगे। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा 145 दिनों में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए करीब 4080 किलोमीटर की दूरी तय कर जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंची जहां राहुल गांधी ने रविवार को ऐतिहासिक लाल चौक जाकर तिरंगा फहराया और कहा कि भारत से किया गया वादा पूरा हो गया है। उन्होंने यात्रा को अपने जीवन का सबसे गहरा और सुंदर अनुभव बताया। राहुल गांधी ने यात्रा को लेकर कहा कि मैं लाखों लोगों से मिला, उनसे बात की। मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं इसका अनुभव आपको बता सकूं। इस यात्रा का उद्देश्य देश को एक करना था। यह यात्रा देशभर में फैली हिंसा और नफरत के खिलाफ थी। हमें इसके प्रति लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। हमें भारत के लोगों का लचीलापन, उनकी ताकत, प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिली। राहुल गांधी ने 12 जनसभाओं, 100 से अधिक बैठकों, 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से होकर गुजरी है।

यात्रा के दौरान राहुल गांधी का सर्दियों में टीशर्ट पहनना भी खूब सुर्खियों में रहा। वहीं कर्नाटक के मैसूर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बारिश के बीच जनसभा को संबोधित किया। गांधी जयंती के मौके पर जब पूरे दिन की यात्रा के बाद राहुल लोगों को संबोधित करने के लिए मंच की तरफ बढ़े तो बारिश होने लगी। इस मौके पर राहुल ने बारिश रुकने का इंतजार नहीं किया। भीगते हुए उन्होंने भाषण जारी रखा। इसके अलावा कांग्रेस ने यात्रा के सुरक्षा का मामला भी उठाया। भारत जोड़ो यात्रा में कई बार राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया।

Related posts

Earthquake : भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटकों से लोगों की उड़ गई नींद, नेपाल में 6 लोगों की मौत

admin

Uttarakhand Char Dham Yamunotri dham Gangotri Dham Door open : अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए, जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर, सीएम धामी ने की पुष्प वर्षा, देखें वीडियो

admin

Viral video : विद्यार्थियों के साथ डांस-डांस : स्कूल में पढ़ाने पहुंची टीचर साड़ी पहनकर ही लगाने लगी “ठुमके”, बच्चे भी करने लगे डांस, अभिभावक हुए नाराज, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment