जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, भाजपा समेत कई पार्टियों के नेता मौजूद रहे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, भाजपा समेत कई पार्टियों के नेता मौजूद रहे

गुजरात में दूसरे चरण का विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद से वोट डालने बाद दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में शाम को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में जी-20 तैयारियों को लेकर सोमवार शाम 5 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल समेत तमाम केंद्रीय मंत्री मौजूद थे।

बैठक में मौजूद कई प्रमुख नेताओं ने इस मौके पर अपने विचार रखे और पीएम मोदी को आयोजन की बेहतरी से जुड़े सुझाव भी दिए। सर्वदलीय बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी शामिल हुए थे। जी 20 की तैयारियों को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी राजा, तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू जैसे देश के तमाम प्रमुख दलों के अध्यक्ष मौजूद रहे। बता दें कि अगले साल 2023 में 9- 10 सितंबर को राजधानी नई दिल्ली में जी 20 के प्रमुख नेताओं का एक शिखर सम्मेलन होने वाला है। जी 20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

Related posts

रोजगार मेले की होगी लॉन्चिंग, पीएम मोदी धनतेरस पर 75000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

admin

देहरादून में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.1 रिक्टर स्केल की रही तीव्रता

admin

Uttarakhand सीएम धामी ने ऋषिकेश से चार धाम यात्रा का विधिवत  शुभारंभ कर तीर्थ यात्रियों का किया स्वागत

admin

Leave a Comment