नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन पर साल 2019 की घटना को याद करते हुए "भावुक" हुए पीएम मोदी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन पर साल 2019 की घटना को याद करते हुए “भावुक” हुए पीएम मोदी

आज समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव नहीं रहे। ‌ मुलायम सिंह यादव के निधन पर राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा सुप्रीमो मायावती, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत तमाम राजनीतिक नेताओं ने दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी है। वहीं बॉलीवुड में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, राज बब्बर, जया बच्चन समेत तमाम जानी-मानी हस्तियों ने नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा शोक जताया है। आज सुबह जब मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हुआ तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के भरूच में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे। बाद में भरूच जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने साल 2019 लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले संसद के आखिरी सत्र के दौरान मुलायम सिंह यादव की कही बातें जनसभा में मौजूद लोगों को बधाई। बता दें कि “मुलायम सिंह यादव ने उस दौरान संसद भवन में खड़े होकर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी को साथ लेकर चलते हैं, मैं चाहता हूं इस लोकसभा चुनाव में भी वह दोबारा प्रधानमंत्री बने ।

मुलायम सिंह की इस बात पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें हाथ जोड़कर आशीर्वाद के रूप में अभिवादन किया था। यही है साल 2019 की बातें आज पीएम मोदी ने भरूच में अपने संबोधन के दौरान जनता को बताई” । सपा संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने आज सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली। मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते कुछ दिन पहले मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी। मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। मुलायम को याद करते हुए पीएम ने कहा कि उनके साथ मेरा रिश्ता बेहद खास किस्म का था।‌‌ उनकी सलाह मेरे लिए अमानत है। सपा संरक्षक और 3 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया। मुलायम सिंह को यूरिन इन्फेक्शन, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके अंतिम दर्शन के लिए गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे और अखिलेश से मिलकर संवेदना व्यक्त की। मुलायम सिंह यादव पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई पहुंच चुका है। ‌ यहां पर आम लोगों के दर्शनों के लिए रखा गया है। मंगलवार को मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार सैफई में किया जाएग। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेता शामिल होंगे।

Related posts

पीएम मोदी ने गुजरात में जनसभा के दौरान मुलायम सिंह को याद करते हुए दी श्रद्धांजलि, सैफई में कल होगा अंतिम संस्कार, सीएम योगी होंगे शामिल

admin

आजमगढ़ में मौजूद योगी सरकार के मंत्री को अचानक हाईकमान का बुलावा, कार्यक्रम को बीच में छोड़ पहुंचे दिल्ली, यूपी में हलचल तेज

admin

सर्दियों के मौसम में सैलानियों को लुभा रहा शिमला का लक्कड़ बाजार, आइस स्केटिंग करने के लिए उमड़ी भारी भीड़

admin

Leave a Comment