Live : विशेष पोशाक "चोला डोरा" पहनकर पहुंचे पीएम मोदी ने बाबा केदारनाथ धाम में किए दर्शन, 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर, देखें तस्वीरें - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म

Live : विशेष पोशाक “चोला डोरा” पहनकर पहुंचे पीएम मोदी ने बाबा केदारनाथ धाम में किए दर्शन, 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर, देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज सुबह राजधानी दिल्ली सेआज सुबह करीब 7:00 बजे देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे। यहां पर राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने उनकी अगवानी की। ‌ इसके बाद यहां से विशेष विमान से पीएम मोदी सुबह करीब 8:30 बजे बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे। ‌‌पीएम मोदी ने सफेद पोशाक में लाल पहाड़ी टोपी पहनी है। (पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के चंबा की महिलाओं द्वारा बनाई गई हस्तनिर्मित पोशाक पहनी हुई है। इस पोशाक को लोकप्रिय रूप से चोल डोरा कहा जाता है। यह पोशाक पीएम मोदी को उनकी हालिया यात्रा के दौरान उपहार में दी गई थी।) तीर्थ पुरोहित समाज ने पीएम मोदी का अभिवादन किया। इसके बाद पीएम मोदी मंदिर के गर्भ गृह की ओर गए। गर्भगृह में पीएम पूजा अर्चना करेंगे।

PM modi kedarnath dham

पीएम मोदी के दौरे के लिए केदारनाथ मंदिर को सजाया गया है। 12 क्विंटल फूलों से सजा केदारनाथ धाम बहुत सुंदर लग रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में रोपवे परियोजना की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी आदिगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल का दर्शन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ के साथ-साथ वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद 12 बजे वह रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी देश के आखिरी गांव माणा जाएंगे. यहां वे सड़क परियोजना के साथ ही हेमकुंड रोपवे परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर करीब 2 बजे वह अराइवल (आगमन) प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बाबा बद्रीनाथ धाम भी जाएंगे । साथ ही देश के आखिरी गांव चीन सीमा पर स्थित माणा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के बीच एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने बताया कि पिछले 1 साल में 41 लाख यात्रियों ने चारधाम की यात्रा की है। 15 लाख यात्री बदरीनाथ पहुंचे हैं, जबकि 14 लाख केदारनाथ।‌ वहीं, 6 लाख यात्रियों ने गंगोत्री और 5 लाख यात्रियों ने यमुनोत्री में पूजा अर्चना की है। बता दें कि पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह छठी केदरनाथ यात्रा है। पहली बार वे 3 मई 2017 को केदारनाथ धाम गए थे। इसके बाद 19 अक्टूबर 2017 में पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में दर्शन और पूजा की, साथ ही कई निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। 7 नवंबर 2018 को दिवाली के मौके पर पीएम मोदी केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे थे।

बाबा के दर्शन के बाद मोदी आदि शंकराचार्य की समाधि के दर्शन करने पहुंचे

Related posts

पुण्यतिथि पर याद आए शास्त्री जी, अपनी सादगी के लिए जाने जाते थे देश के दूसरे पीएम 

admin

18 अगस्त, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

Brand Victory प्रचंड जीत : महाराष्ट्र में भाजपा का चल गया “एक रहेंगे सेफ रहेंगे” का नारा, विपक्ष की करारी हार, महाविजय पर पार्टी मुख्यालय से गरजे पीएम मोदी, देखें वीडियो 

admin

Leave a Comment