पीएम मोदी ने आज देशवासियों से की अपील, हर घर के साथ सोशल मीडिया पर भी लगाएं "तिरंगा" - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने आज देशवासियों से की अपील, हर घर के साथ सोशल मीडिया पर भी लगाएं “तिरंगा”

(PM Modi request all people har ghar tiranga) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने की आखिरी रविवार को देशवासियों से “मन की बात” करते हैं। आज का 31 जुलाई और इस महीने का आखिरी रविवार है। पीएम मोदी ने आज कई विषयों पर मन की बात से देशवासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया।  उन्होंने इस दौरान शहीद ऊधमसिंह समेत कई शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के 91वें एपिसोड में कहा कि आने वाले 25 साल प्रत्येक देशवासी के लिए अमृतकाल की तरह हैं।

PM Modi request all people har ghar tiranga

पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त से हर घर तिरंगा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं। तिरंगा हमें जोड़ता है और देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है। इसी तरह 2 से 15 अगस्त तक सोशल मीडिया प्रोफाइल पर तिरंगा लगा सकते हैं। यह दिन पिंगली वैंकैया नायडू से भी जुड़ा हुआ है क्योंकि 2 अगस्त को उनकी जयंती है। पीएम ने इस दौरान आजादी की लड़ाई में रेलवे के योगदान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जुलाई के महीने में रेलवे की पहल ‘आजादी की रेलगाड़ी और रेलवे स्टेशन’ की शुरुआत हुई। देश के अनेक रेलवे स्टेशन हैं जो इतिहास के जुड़े हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हमारे क्रांतिकारी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हमें जिम्मेदारी देकर गए हैं, हमें उन जिम्मेदारियों को निभाकर अपने कर्तव्यपथ का पालन करना है। इसके साथ ही देश में हो रहे कई कार्यक्रमों का यही संदेश है कि सभी लोग अपने कर्तव्यों का सही तरीके से पालन करें। पीएम ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी भी जारी है इस लड़ाई में भारतीय पारंपरिक पद्धतियां ने बड़ा योगदान भी दिया है। 

Related posts

Bus Accident : सवारियों से भरी बस नहर में गिरी, आठ लोगों की मौत

admin

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का 4 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता, पेंशनधारियों को भी मिलेगा लाभ

admin

Michaung Cyclone: चक्रवाती तूफान मिचौंग की दहशत : तमिलनाडु में रेड अलर्ट, चेन्नई में भारी बारिश के बाद बिगड़े हालात, सड़कों पर नाव की तरह बह गई सैकड़ों गाड़ियां

admin

Leave a Comment