आज संसद के बजट सत्र का समापन हो गया। वैसे यह सत्र 8 अप्रैल, शुक्रवार को खत्म होना था लेकिन एक दिन पहले ही इसे स्थगित कर दिया गया। बजट सत्र के आखिरी दिन संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की। लेकिन सबसे अधिक सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की संसद भवन में हुई मुलाकात चर्चा में रही। बहुत कम होता है जब प्रधानमंत्री मोदी और सोनिया आदि का आमना सामना हो। लेकिन आज दोनों आमने-सामने थे। बता दें कि आज बजट सत्र के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष के नेताओं से मिल रहे थे। उसी दौरान सोनिया गांधी भी पीएम मोदी से मिलने पहुंचीं। सोनिया ने पीएम मोदी से हाथ जोड़कर अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने भी खड़े होकर उनका स्वागत किया। इसके बाद नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव समेत तमाम विपक्षी नेता पीएम मोदी से मिलने पहुंचे। प्रधानमंत्री के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे। बाद में ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी समेत अन्य नेताओं की मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। बता दें कि संसद के बजट का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चला था और दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल (आज) समाप्त हो गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि इस सत्र में 27 बैठकें की गईं, जो 177 घंटे 50 मिनट तक चलीं । सत्र के दौरान सदन में जम्मू कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र के लिए अनुदान की मांगों (2022- 23) और अनुदान की अनुपूरक मांगों (2021-22) को भी पारित किया गया। सत्र के दौरान पारित किए गए कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों में वित्त विधेयक 2022, दिल्ली नगर निगम संशोधन विधेयक 2022, सामूहिक संहार के आयुध और उनकी परिदान प्रणाली (विधि विरुद्ध क्रियाकलापों का प्रतिषेध) संशोधन विधेयक, 2022 और दंड प्रक्रिया (शिनाख्त) विधेयक, 2022 शामिल हैं।
next post