Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे में एक्टर विक्रांत मसी के भाई की दर्दनाक मौत - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 25, 2025
Daily Lok Manch
मनोरंजन राष्ट्रीय

Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे में एक्टर विक्रांत मसी के भाई की दर्दनाक मौत

Ahmedabad Plane Crash Vikrant Massey Lost his Cousin Brother: आज 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। अहमदाबाद से दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के 18 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद लोगों ने अपना दम तोड़ दिया। इस हादसे पर आम जनता से लेकर बॉलीवुड कि हस्तियों तक हर कोई दुख व्यक्त कर रहा है। वहीं अब खबर सामने आई है कि प्लेन का को-पायलट क्लाइव कुंदर( Clive Kunder) विक्रांत मेस्सी का चचेरा भाई था। आइए बताते हैं पुरी जानकारी।



अभिनेता विक्रांत मैसी( Vikrant Massey) इस दिल दहला देनी वाली घटना पर अपने भाव रखते हुए बताया कि उनके चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को इस दुर्घटना में खो दिया। उनका भाई विमान का को-पायलट था और उनकी भी मौके पर मौत हो गई। विक्रांत मैसी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस दुखद घटना के बारे में बताया एयर इंडिया विमान दुर्घटना आज (12 जून) अहमदाबाद में घटी इस घटना में 200 से अधिक लोगों की जान चली गई। इस हवाई दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों और प्रियजनों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं। यह जानकर और भी अधिक दुख हुआ कि मेरे चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर ( Clive Kunder) को खो दिया, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण उड़ान में प्रथम अधिकारी थे। भगवान आपको और आपके परिवार को तथा सभी प्रभावित लोगों को शक्ति दें। इसी के साथ एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, वो यह कि इस दुखद घटना के चलते अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म कनप्पा का ट्रेलर इवेंट भी रोक दिया है। एक्टर की टीम ने दुख की इस घड़ी में यह फैसला लिया।

Related posts

विपक्ष के 21 सांसद दो दिवसीय दौरे पर विमान से मणिपुर हुए रवाना

admin

सीएम केजरीवाल हरिद्वार में आज रोड शुरू कर दिखाएंगे ताकत, कर सकते हैं कोई घोषणा

admin

हिमाचल प्रदेश की 11 जगहों को अपने नक्शे में दिखाने पर भारत ने चीन को चेतावनी के साथ सख्त संदेश भी दिया

admin

Leave a Comment