Donald Trump Statement Ahemdabad Plane crash : अहमदाबाद विमान हादसे पर बोले ट्रंप- "एविएशन हिस्ट्री का सबसे भयानक क्रैश" - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 19, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

Donald Trump Statement Ahemdabad Plane crash : अहमदाबाद विमान हादसे पर बोले ट्रंप- “एविएशन हिस्ट्री का सबसे भयानक क्रैश”

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद विमान हादसे को ‘विमानन इतिहास की सबसे बुरी दुर्घटनाओं में से एक’ कहा है। व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान भारत के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के ज़िक्र के दौरान ट्रंप ने कहा, “विमान दुर्घटना बहुत भयानक थी। मैंने उन्हें बता दिया है कि हम जो कुछ भी कर सकते हैं, वह करेंगे। भारत एक बड़ा और मजबूत देश है। मुझे यकीन है कि वे इसे संभाल लेंगे। लेकिन मैंने उन्हें बता दिया है कि हम जो कुछ भी कर सकते हैं, हम करेंगे। यह एक भयानक दुर्घटना थी। ऐसा लगता है कि ज़्यादातर लोग मारे गए हैं।



अहमदाबाद में आज दोपहर एयर इंडिया के एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 204 लोगों की मौत हो गई है। विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक रिहाइशी इलाक़े में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 242 लोग सवार थे। भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे।

Related posts

Indian People Free Visa Country भारतीय नागरिकों के लिए अब इस देश ने भी बिना वीजा के खोले दरवाजे

admin

Boat Accident हादसा : यूनान में 500 लोगों को ले जा रही नौका समुद्र में समा गई, 100 की मौत, कई लापता, लीबिया से इटली जा रही थी नाव

admin

नीतीश सरकार के पर्यटन मंत्री की बेटे की वजह से हुई फजीहत

admin

Leave a Comment