ICC World Cup वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की अब तक सबसे विशालकाय जीत, श्रीलंका को बुरी तरह हराया, टीम इंडिया पहुंची सेमीफाइनल में - Daily Lok Manch India vs Sri Lanka
December 3, 2023
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

ICC World Cup वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की अब तक सबसे विशालकाय जीत, श्रीलंका को बुरी तरह हराया, टीम इंडिया पहुंची सेमीफाइनल में

आज 2 नवंबर, दिन गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े कितने स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। श्रीलंका ने कभी सोचा नहीं होगा कि भारत से उन्हें इतनी बुरी हार मिलेगी । इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक सबसे बड़ी जीत हासिल की है। यह वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की अब तक की बसे बड़ी जीत है। भारत ने 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। टीम ने 2007 में बरमूडा को 257 रन से हराया था।

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को उभरने का मौका ही नहीं दिया। स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट प्रेमी भी रोमांचक मैच का आनंद नहीं उठा सके। लेकिन दर्शकों ने इस मैच का खूब इंजॉय किया। आखिरकार टीम इंडिया ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में अपने सातों मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत अब एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ते हुए पायदान नंबर एक पर पहुंच गया है। 358 रनों के टारगेट के जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवरों में 55 रनों पर ही सिमट गई।

इस हार के साथ श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा ने 14, एंजेलो मैथ्यूज ने 12 और महीश तीक्ष्णा ने 12 रन बनाए। टीम के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके।मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 357 रन बनाए थे। टीम के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रनों की पारी खेली जबकि विराट कोहली ने 88 रन और श्रेयस अय्यर ने 82 रन बनाए। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने 5 खिलाड़ियों को शिकार बनाया।

Related posts

VIDEO Himachal Pradesh Kinnaur Landslide : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

admin

Uttarakhand : बाबा केदारनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे तीर्थ यात्रियों की कार में लकी आग

admin

VIDEO Odisha Train Accident Tragedy ओडिशा ट्रेन त्रासदी : मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा, सैकड़ों यात्रियों के शव बिखरे पड़े, सगे संबंधी तलाश रहे, पीएम मोदी घटनास्थल पर जाएंगे, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment