सुलुर के लोगों ने जनरल रावत के पार्थिव शरीर पर बरसाए फूल और भारत माता की जय के नारे लगाकर दी विदाई - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

सुलुर के लोगों ने जनरल रावत के पार्थिव शरीर पर बरसाए फूल और भारत माता की जय के नारे लगाकर दी विदाई



तमिलनाडु के सुलूर एयरपोर्ट से जनरल बिपिन रावत समेत सभी 12 पार्थिव शरीर को लेकर विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट की ओर रवाना हो चुका है। विमान शाम करीब साढ़े सात बजे दिल्ली पहुंचेगा। यहां पहुंचने के बाद उन्हें पालम एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। सभी के पार्थिव शरीर को गुरुवार दोपहर कुन्नूर के वेलिंग्टन में सैन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।‌‌ इसके बाद सभी पार्थिव शरीर मद्रास रेजिमेंट सेंटर लाए गए। नीलगिरी के मद्रास रेजिमेंट सेंटर से सुलूर एयरबेस ले जाते वक्त बिपिन रावत और अन्य सभी के अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने न सिर्फ फूल बरसाए, बल्कि इस दौरान भारत माता के नारे भी लगाए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखें नम दिखाई दी। एंबुलेंस के जाते वक्त लोग अपने बहादुर योद्धा को विदाई दे रहे थे। बता दें कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास पर ले जाया जाएगा। यहां उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा। बुधवार दोपहर तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में सीडीएस, उनकी पत्नी और 11 अन्य कर्मियों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं दूसरी और दिल्ली में रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर एक बयान जारी किया । मंत्रालय ने कहा कि हादसा इतना भीषण था कि शवों की पहचान मुश्किल हो गई है। हम सही पहचान के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं, ताकि किसी करीबी की भावना को चोट न पहुंचे। मृतकों के परिजनों को दिल्ली बुला लिया गया है। इसके अलावा वैज्ञानिक तरीके से भी जांच की जाएगी। वहीं हेलिकॉप्टर क्रैश में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बचे हैं। उनका शरीर इस हादसे में बुरी तरह झुलस गया है। उन्हें पहले वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उनको एयर एंबुलेंस से बेंगलुरु शिफ्ट कर दिया गया।

Related posts

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

सचेत : अब देश में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा ने बढ़ाई चिंता, 2 लोगों की मौत, इन राज्यों में बढ़ रहे मामले, जानें यह खतरनाक वायरस कैसे फैलता है और इससे बचने के तरीके

admin

NTA Release Jee Mains Session 2 Topper Lists Jee Advanced Cut Off : एनटीए ने जारी किया जेईई मेन सत्र-2 का रिजल्ट, देखें टॉपर्स, ऐसे करें पूरा रिजल्ट चेक, देखें एडवांस के लिए कटऑफ

admin

Leave a Comment