देहरादून के आईएमए में आज हुई पासिंग आउट परेड, भारतीय सेना को मिले 419 युवा अफसर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 6, 2025
Daily Lok Manch
Recent

देहरादून के आईएमए में आज हुई पासिंग आउट परेड, भारतीय सेना को मिले 419 युवा अफसर





देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आज 14 जून को पासिंग आउट परेड हुई, जिसमें 419 भारतीय और 9 मित्र देशों के 32 जेंटलमैन कैडेट्स समेत कुल 451 कैडेट्स पास आउट हुए। श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासंथा रोड्रिगो ने परेड की सलामी ली। अनिल नेहरा को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर मिला। कैडेट्स ने देश को समर्पित रहने की शपथ ली। आईएमए की पासिंग आउट परेड की शुरुआत सुबह 6:38 बजे मार्कर्स कॉल के साथ हुई। श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासंथा रोड्रिगो ने रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में परेड की सलामी ली। 6:42 बजे एडवांस कॉल के साथ कैडेट्स कदमताल करते हुए चैटवुड बिल्डिंग के परेड मैदान में पहुंचे। श्रीलंका के सेना प्रमुख खुद 1990 में भारतीय सैन्य अकादमी के 87वें कोर्स से कमीशन प्राप्त कर चुके हैं। ऐसे में भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में रिव्यूइंग ऑफिसर बनकर आने पर उनकी पुरानी यादें भी ताजा हुईं

Related posts

IAS Aunjaneya Kumar Singh : “पूर्व मंत्री और सपा के दिग्गज नेता आजम खान की सियासी पारी में ग्रहण लगाने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी छोड़ेंगे यूपी”, 8 साल तक प्रदेश में डीएम से लेकर कमिश्नर के दौरान बने रहे चर्चा में, देखें वीडियो

admin

महाशिवरात्रि पर 45 घंटे खुला रहेगा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर

admin

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

admin

Leave a Comment