बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगह सड़कों पर पानी भर गया और घंटों से बिजली गुल है। कई इलाकों में जल-जमाव की स्थिति बन गई है। चेन्नई एयरपोर्ट भी पानी भर गया है। साइक्लोन मिचौंग 5 दिसंबर को सुबह 12 बजे से पहले आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकराएगा।भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने बताया कि तूफान का असर ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी में रहेगा। इस दौरान 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे (KMPH) की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। चेन्नई में बारिश (Heavy Rainfall in Chennai) की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है। तमिलनाडु के चेन्नई में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।
तमिलनाडु के चेन्नई में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं। अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी भरने की वजह से रनवे बंद कर दिया गया है। तूफान के कारण तमिलनाडु के महाबलीपुरम बीच पर समुद्र का स्तर लगभग 5 फीट तक बढ़ गया है।
चेन्नई में बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त–
चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी भरने की वजह से चेन्नई एयरपोर्ट पर ऑपरेशन बंद है। रनवे मंगलवार सुबह 9 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। बाहर से आने वाली फ्लाइट को बेंगलुरु डायवर्ट की जा रही हैं। रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म की छतों से पानी टपक रहा है। अब तक 204 ट्रेनें (कुछ आंशिक और कुछ पूर्ण रूप से) और 70 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं। सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. रिहाइशी इलाकों में पानी भरने से दर्जनों कारें तैरती दिखीं। इन राज्यों में SDRF और NDRF की टीमें तैनात हैं। कुछ इलाकों में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर 3 से 4 फिट तक पानी भर गया
कुछ इलाकों में 20 से 22cm तक बारिश चेन्नई में रविवार से लेकर सोमवार सुबह 8:30 बजे तक 12cm बारिश दर्ज की गई है। कुछ इलाकों में 20 से 22cm तक बारिश हुई है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 70-80 साल में चेन्नई शहर में पहली बार ऐसी बारिश हुई है। तमिलनाडु में सोमवार और मंगलवार को जरूरी सेवाओं को छोड़कर पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया गया है। यहां NDRF की 9 और SDRF की 14 टीम मुस्तैद है।