23 सितंबर, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

23 सितंबर, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 23 सितंबर 2022

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन – शुक्रवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – याम्यायन (दक्षिणायन)
गोल – सौम्य (उत्तर)
ऋतु – शरद
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- त्रयोदशी रात्रि 02:05
नक्षत्र – मघा रात्रि 04:39
योग – सिद्ध दिन में 11:47
करण- गर
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌞सूर्योदय- 5:59
🌞पाक्षिक सूर्य— उ.फा. नक्षत्र में
🌼 त्रयोदशी श्राद्ध व प्रदोष त्रयोदशी व्रत🌼
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 9:00 से 12:00 तक
🌚 राहु काल:- दिन के 10:19 से 11:50 बजे तक 🌺🌼 आज का सुविचार🌼🌺

दीर्घकालिक जीवन पाने के लिए कामना से पूर्व यह संकल्प करें कि मैं परोपकार युक्त जीवन जीऊ।

यह भी पढ़ें– देश के प्रसिद्ध आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने राजू श्रीवास्तव को अनोखे अंदाज में दी श्रद्धांजलि, दिल्ली में हुआ अंतिम संस्कार, देखें आखिरी विदाई की तस्वीरें👇👇

23 सितंबर का राशिफल—–

मेष-अति भावुक बने रहेंगे। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत दिख रहा है। इसे अति प्रेम का भी उदाहरण कह सकते हैं। बच्‍चों की सेहत को लेकर भी मन परेशान है। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। जो लोग फिल्‍मों , मनोरंजन की दुनिया में काम करते हैं उनके लिए अच्‍छा समय है। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृषभ-भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। घर में कुछ उत्‍सव हो सकता है। कुछ अच्‍छी स्थिति हो सकती है। सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा फिर भी कुछ छोटी-मोटी कलह होने की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन-पराक्रम रंग लाएगा। विपरीत लिंगी सम्‍बन्‍धों के कारण व्‍यवसायिक उत्‍थान दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-धन का आवक बढ़ेगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। लोगों का ध्‍यान आपकी ओर जाएगा। आपका कद बढ़ा रहेगा। निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम, संतान, व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा दिख रहा है। सफेद वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-शुभ कार्यों, फैशन इत्‍यादि पर खर्च होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम में थोड़ी दूरी रहेगी। व्‍यापार आपका ठीक चलता रहेगा। सफेद वस्‍तु पास रखें।

तुला-आर्थिक मामले सुलझेंगे। सम्‍पन्‍नता की ओर आप आगे बढ़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। थोड़ी कलह दिख रही है। व्‍यापार ठीक चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। पिता का साथ होगा। राजनीतिक लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत दिख रहा है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

धनु-भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। यात्रा में लाभ होगा। राजसत्‍ता पक्ष आपका साथ देगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। तांबे की कोई वस्‍तु पास रखें। अच्‍छा रहेगा।

मकर-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं, बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार लगभग ठीक चलेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। बड़ा आनंदमय और रंगीन जीवन गुजरेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-शत्रु परास्‍त होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम-संतान भी थोड़ा मध्‍यम है लेकिन व्‍यापार ठीक चलता रहेगा। मां काली को सफेद वस्‍तु अर्पित करें। शुभ होगा।

Related posts

20 सितंबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

VIDEO G20 Summit Langur Cutout सुरक्षा की अनूठी पहल : दिल्ली की सड़कों पर मेहमानों की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए “लंगूर”, राजधानी के लोगों को पसंद आ रहा है यह नया तरीका, सेल्फी लेने की लगी होड़

admin

3 दिसंबर , रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment