India world cup Pakistan : 2 महीने बाद होने वाले वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आएगी, पाक सरकार ने दी मंजूरी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 10, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक स्पोर्ट्स

India world cup Pakistan : 2 महीने बाद होने वाले वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आएगी, पाक सरकार ने दी मंजूरी

इसी साल 2 महीने बाद भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप क्रिकेट खेलने के लिए अभी तक पाकिस्तान के आने का संशय बना हुआ था। आखिरकार पाकिस्तान सरकार ने रविवार 6 अगस्त को अपनी टीम भारत भेजने के लिए हरी झंडी दे दी है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किया गया बयान में कहा गया है कि खेल को राजनीति से हमेशा से ही दूर रखना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए हमने पाकिस्तान 3 को भारत भेजने का फैसला किया है। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान खेल और राजनीति को मिक्स नहीं करता है। यही कारण है कि सरकार ने वर्ल्ड कप लिए पाकिस्तान टीम को भारत दौरे के लिए मंजूरी दी है। हालांकि विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में पाकिस्तान टीम की सुरक्षा को लेकर भी गहरी चिंता जताई है। बता दें कि भारत में वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। एक दिन बाद यानी 6 अक्टूबर को पाकिस्तान अपना पहला मैच नीदरलैंड से खेलेगा। 

दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों ने BCCI को नवरात्रि त्योहार के कारण भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख बदलने के लिए सचेत किया है। ऐसे में पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ अपना मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेलना था। मगर अब यह मैच एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को कराया जाएगा।

पाकिस्तान टीम का 12 अक्टूबर को होने वाला एक और मैच बदला जाएगा। यह मैच श्रीलंका के खिलाफ होना है, जो अब 12 की बजाए 10 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके साथ ही 12 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में होने वाला मैच भी एक दिन पहले यानी 11 नवंबर को कराया जा सकता है। यह मैच काली पूजा के कारण बदला जा सकता है। शुरुआती 2 मैचों का बदलना तय है, जबकि तीसरे मैच पर संशय है।

Related posts

विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी ने यूपी के सरकारी कर्मचारियों को दी सौगात

admin

Video तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को किया गया अरेस्ट, इस्लामाबाद हाईकोर्ट में नाटकीय ढंग से हुई गिरफ्तारी, रेंजर घसीटते हुए ले गए, देखें वीडियो

admin

‘आशिक मिजाज’ के लिए मशहूर हैं शहबाज शरीफ, शादियां करने के लिए हद से गुजर गए पाक के नए पीएम

admin

Leave a Comment