Pakistan former PM imran Khan : पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को किया रिहा, चीफ जस्टिस ने पूर्व प्रधानमंत्री से सुनवाई के दौरान हाल-चाल भी पूछा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

Pakistan former PM imran Khan : पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को किया रिहा, चीफ जस्टिस ने पूर्व प्रधानमंत्री से सुनवाई के दौरान हाल-चाल भी पूछा

मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से नाटकीय तरीके से गिरफ्तार कर लिया गया था। इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने पाकिस्तान के अधिकांश शहरों में तोड़फोड़ और हिंसा की गई। 2 दिन बाद आखिरकार पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को बड़ी राहत देते हुए रिहा कर दिया है। ‌चीफ जस्टिस की अगुआई वाली तीन जजों की बेंच ने गुरुवार को इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो से उन्हें फौरन रिहा करने को कहा। अदालत ने इमरान खान की जान का खतरा बताते हुए उन्हें पुलिस लाइंस के गेस्टहाउस में शुक्रवार तक रहने को कहा है। चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने सुनवाई के दौरान कहा- सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट या किसी भी अदालत से किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। आप अदालत की तौहीन नहीं कर सकते। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीफ जस्टिस ने इमरान से हालचाल पूछा। इस पर खान ने कहा- मुझे गिरफ्तार नहीं, अगवा किया गया था। कस्टडी में मारपीट की गई। चीफ जस्टिस ने कहा- हम आपको रिहा करने का हुक्म दे रहे हैं। लेकिन आपकी गिरफ्तारी के बाद मुल्क में जो हिंसा हुई, आपको उसकी निंदा करनी होगी। रिहाई के बाद इमरान ने कहा- मेरी गिरफ्तारी ऐसे की गई, जैसे मैं कोई आतंकी हूं। क्रिमिनल जैसा सलूक किया गया। डंडों से पीटा गया। 145 से ज्यादा फर्जी केस डाल दिए गए। मेरी गिरफ्तारी के बाद देश में क्या हुआ, मुझे नहीं पता। मैं नहीं चाहता कि देश में हालात खराब हों।

Related posts

ऑस्ट्रेलिया ने अरमानों पर फेरा पानी, हार के बाद पाक की आवाम और खेल प्रशंसक सदमे में

admin

क्रिसमस डे से पहले फ्रांस की राजधानी पेरिस में हमलावर ने दिनदहाड़े फायरिंग करके 2 लोगों को मौत के घाट उतारा, कई घायल, आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट

admin

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के यूक्रेन के चार क्षेत्रों में मिलाने के बाद जेलेंस्की ने नाटो की सदस्यता लेने के लिए लगाई गुहार

Leave a Comment