उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ खूब “किरकिरी” हुई। बैठक से पहले पाक पीएम शाहबाज शरीफ और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात हो रही थी। दोनों नेता कुर्सी पर बैठकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा शुरू करने वाले थे। जैसे ही रूस के राष्ट्रपति ने शाहबाज शरीफ से बात करनी शुरू की तभी उनके कान में लगा ईयरफोन (ट्रांसलेटर टूल) नीचे गिर गया। मंच पर बैठे शाहबाज शरीफ ईयरफोन नहीं लगा पा रहे थे। पाकिस्तान के पीएम ने बार-बार ईयरफोन लगाने की कोशिश की लेकिन वह लगा नहीं पाए। शाहबाज शरीफ को इस हाल में देखकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हंसी आ गई। शाहबाज शरीफ की पुतिन से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहबाज ईयरफोन नहीं लगा पा रहे हैं। उनका ईयरफोन बार-बार नीचे गिरा। उन्होंने कई बार ट्रांसलेटर टूल को लगाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। परेशान होकर उन्होंने मदद मांग ली। उसी दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के कान में इयरफोन लगाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर रखो वायरल हो रहा है। पाकिस्तान की आवाम ने भी अपने प्रधानमंत्री को ईयरफोन ना लगा कर पाने पर तंज कसा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान उनके साथ उजबेकिस्तान, चीन, रूस, ईरान व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने बैठक के बाद हिंदी में सभी राष्ट्राध्यक्षों को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भीषण बाढ़ से जूझ रहे पाकिस्तान को खुला ऑफर दे दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास 70 हजार से अधिक स्टार्टअप हैं और इसका अनुभव एससीओ के देशों के काम आ सकता है। उन्होंने कहा कि हम अपना अनुभव सहयोगी देशों के साझा करने के लिए तैयार हैं।

उज्बेकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन समिट की बैठक जारी है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उज्बेक राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव समेत तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए हैं।इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने SCO देशों में सहयोग बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा अनुभव SCO के काम आएगा। पीएम मोदी ने कहा, “इस साल भारत की अर्थव्यवस्था के 7.5% की दर से बढ़ने की उम्मीद है। मुझे खुशी है कि हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि हम जन-केंद्रित विकास मॉडल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम हर क्षेत्र में नवाचार का समर्थन कर रहे हैं. आज हमारे देश में 70,000 से अधिक स्टार्ट-अप और 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एससीओ समिट में अपनी बात रख रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया कोरोना वायरस महामारी पर काबू पा रही है। कोविड और यूक्रेन संकट के कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में कई व्यवधान उत्पन्न हुए। हम भारत को एक विनिर्माण केंद्र में बदलना चाहते हैं।