पहलागाम आतंकी हमला : घटनास्थल पर पहुंचे अमित शाह ने आतंकियों को ललकारा, भारत आतंकवाद के आगे कभी नहीं झुकेगा, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 24, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

पहलागाम आतंकी हमला : घटनास्थल पर पहुंचे अमित शाह ने आतंकियों को ललकारा, भारत आतंकवाद के आगे कभी नहीं झुकेगा, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

कश्मीर घाटी के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलागाम के बैंसरन क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बुधवार को घटनास्थल का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। गृह मंत्री ने हेलीकॉप्टर से इलाके का हवाई निरीक्षण किया और फिर बैंसरन घास के मैदान पर उतरकर घटनास्थल का मुआयना किया। उनके साथ शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने चल रही कार्रवाई और सुरक्षा इंतजामों की जानकारी दी।

इससे पहले अमित शाह ने श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम में पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर कहा, “पहलागाम आतंकी हमले के मृतकों को भारी मन से अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंकवाद के आगे कभी नहीं झुकेगा। इस जघन्य कृत्य के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।” हमले के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इस बीच, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम भी बुधवार को बैंसरन पहुंच गई है। इस टीम का नेतृत्व डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) स्तर के अधिकारी कर रहे हैं। टीम जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर जांच में मदद करेगी। वहीं हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी समूह ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है। इस हमले ने कश्मीर की शांति प्रक्रिया को चुनौती दी है और केंद्र सरकार की आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति को और मजबूत किया है। गृह मंत्री के दौरे से साफ है कि केंद्र सरकार इस हमले को गंभीरता से ले रही है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की दिशा में पूरी ताकत से जुटी है।

Related posts

सीएम केजरीवाल को बड़ा झटका : आम आदमी पार्टी के सांसद और पूर्व विधायक को कोर्ट ने सुनाई 3 महीने की सजा, इस मामले में अदालत ने दोनों को पाया दोषी

admin

Actor Manoj vajpayee mother Gita Devi passes away : बॉलीवुड में शोक: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी की मां का दिल्ली में लंबी बीमारी के बाद निधन

admin

President Draupadi murmu Himachal 4 Days Visit : हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत नहीं कर सके पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, यह रही वजह

admin

Leave a Comment