Oshin Sharma ओशिन फिर सुर्खियों में : हिमाचल प्रदेश की चर्चित महिला अधिकारी सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट पर भड़कीं, कहा- मेरी इमेज खराब करने की कोशिश - Daily Lok Manch
August 10, 2025
Daily Lok Manch
Recent मनोरंजन राष्ट्रीय

Oshin Sharma ओशिन फिर सुर्खियों में : हिमाचल प्रदेश की चर्चित महिला अधिकारी सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट पर भड़कीं, कहा- मेरी इमेज खराब करने की कोशिश




सोशल मीडिया का शौक युवाओं, विद्यार्थियों, को ही नहीं बल्कि नेता, अभिनेता और अफसरों को भी लगा हुआ है। कोई कितना भी महत्वपूर्ण कार्य क्यों न हो आपने देखा होगा मंच पर मंचासीन अपना-अपना मोबाइल फोन खोल कर व्यस्त रहते हैं। आज बात करेंगे हिमाचल प्रदेश की एक ऐसी चर्चित महिला अफसर की जो अपनी खूबसूरती के साथ सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं। इसके साथ इस महिला अफसर के सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है।

इनका नाम है ओशिन शर्मा।हिमाचल प्रदेश की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और शिमला की एसडीएम ओशिन शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह किसी नंदिनी शर्मा नाम के फेसबुक अकाउंट से किए पोस्ट की वजह से ट्रोल हो रही हैं। इस अकाउंट पर ओशिन की फोटो लगी हुई है।

Oshin sharma

इस अकाउंट से एक पोस्ट की गई। जिस पर ओशिन की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘कांवड़ से नहीं बेटा, किताबों से काबिलियत आती है।’ ओशिन की फोटो के नीचे शिमला अर्बन एसडीम लिखा हुआ है।

पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर ओशिन शर्मा पर सवाल उठा रहे हैं। जबकि ओशिन शर्मा का कहना है कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही। उनके नाम के कई फेक अकाउंट चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसके खिलाफ उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दी है।



पिछले दिनों हिमाचल के शिमला अर्बन की एसडीएम ओशिन शर्मा ने अपने फेकबुक पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो जिम में एक्सरसाइज करती हुई दिखाई दे रही है। ये वीडियो उन्होंने 10 जुलाई को शेयर किया था।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि आपको अनुशासन की आवश्यकता है, प्रेरणा की नहीं। ओशिन शर्मा के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रही है। वहीं कुछ लोग उन्हें ऐसे वीडियो पोस्ट न करने की सलाह दी । बता दें कि इस वीडियो में ओशिन शर्मा डेड लिफ्ट करती हुई दिखाई दी ।

पिछले साल भी हिमाचल प्रदेश की चर्चित महिला अफसर ओशीन शर्मा को नोटिस मिला था । सोशल मीडिया पर लगातार वह वीडियो बनाती रहती हैं और उन्हें लाखों के व्यूज आते हैं। लेकिन उनकी तहसील में कई काम पैंडिंग है। ओशीन के फेसबुक पर तीन लाख से अधिक फालोवर्स हैं।

 

महिला अधिकारी ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। ओशीन महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी करती हैं और सामाजिक कुरितियों के प्रति लोगों को सचेत करने में भी अपना योगदान देती हैं, लेकिन ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा एक्टिव हो गई कि वे अपने प्रशासनिक और जनहित से जुड़े कार्यों को भूल गई।

जब उन्होंने तहसीलदार संधोल के पद पर अपनी सेवाएं शुरू की थी तो शुरुआती दिनों में दिन रात कार्य करके इलाके के लोगों में अपनी ऐसी छवि बना दी थी कि उनके क्षेत्र में एक दबंग और दमदार महिला अधिकारी का आगमन हुआ है, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे ओशीन शर्मा इन कार्यों से दूर और सोशल मीडिया के करीब आती हुई नजर आई।

यही कारण रहा कि जब डीसी मंडी ने उनके कार्यों की समीक्षा की तो वह संतोषजनक नहीं पाए गए और उन्हें नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि ओशीन शर्मा कांगड़ा जिले की रहने वाली है और शिमला में पढ़ाई की है।

Related posts

राज्यसभा में मनोनीत : राज्यसभा को मिले चार नए सदस्य, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की नए मेंबर्स की नियुक्ति, जानें इन चारों सदस्यों के बारे में

admin

Supreme court app launch 2.O : सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल ऐप 2.0 लॉन्च किया, अधिवक्ताओं के रिकॉर्ड और अदालती कार्यवाही आसानी से मिलेगी देखने को

admin

BYD ATTO3 electric SUV CAR launch India : भारतीय बाजार में एक और नई इलेक्ट्रिक एसयूवी हुई लॉन्च, एक बार चार्ज होने पर 521 किलोमीटर तक भरेगी फर्राटा

admin

Leave a Comment